राजधानी में लाखों की अफीम-डोंडा के साथ 2 महिला गिरफ्तार,NDPS एक्ट के तहत कार्रवाई

रायपुर छत्तीसगढ़ रायपुर, कुणाल राठी, 27 अक्टूबर 2020 : राजधानी रायपुर में पुलिस ने एक बड़ी कार्रवाई करते हुए 38 किलो डोंडा और 10 किलो से ज्यादा अफीम के साथ दो महिलाओं को गिरफ्तार किया है. मार्केट में बरामद नशीली पदार्थ की कीमत लाखों में बताई जा रही है. मिली जानकारी के मुताबिक, मामला राजेंद्र The post राजधानी में लाखों की अफीम-डोंडा के साथ 2 महिला गिरफ्तार,NDPS एक्ट के तहत कार्रवाई first appeared on saharasamachar.com.
 

रायपुर छत्तीसगढ़

रायपुर, कुणाल राठी, 27 अक्टूबर 2020 : राजधानी रायपुर में पुलिस ने एक बड़ी कार्रवाई करते हुए 38 किलो डोंडा और 10 किलो से ज्यादा अफीम के साथ दो महिलाओं को गिरफ्तार किया है. मार्केट में बरामद नशीली पदार्थ की कीमत लाखों में बताई जा रही है.

मिली जानकारी के मुताबिक, मामला राजेंद्र नगर थाना इलाके का है। थाना प्रभारी विशाल कुजूर ने बताया कि गिरफ्तार आरोपियों के नाम शोभा सावलानी (36 वर्ष) पति प्रकाश सावलानी और किरण चंदानी (42 वर्ष) पति सुरेश चंदानी है. दोनों काशीराम नगर व हाउसिंग बोर्ड सेजबहार के रहने वाले हैं.

बताया गया कि सोमवार की देर रात मेडीशाइन हॉस्पिटल के पास इन्हें पकड़ा गया. महिलाओं के पास 3 बोरियां थी, जिसकी तलाशी लेने पर 38 किलो 400 ग्राम डोंडा चूरा और 10 किलो 42 ग्राम अफीम मिला.

पूछताछ में गिरफ्तार महिलाओं ने पुलिस को बताया कि मादक पदार्थों को लेकर वह ग्राहक के पास डिलिवरी करने जा रही थी. फिलहाल पुलिस दोनों महिला आरोपियों के खिलाफ NDPS एक्ट की धारा 18(ख) के तहत केस दर्ज कर आगे की कार्यवाही मे जुट गई है.

The post राजधानी में लाखों की अफीम-डोंडा के साथ 2 महिला गिरफ्तार,NDPS एक्ट के तहत कार्रवाई first appeared on saharasamachar.com.