Beekeeping: किसानो की लगी लॉटरी, मधुमक्खी पालन से कमाए लाखो रूपये, सरकार भी दे रही 75 प्रतिशत तक सब्सिडी

किसानो की लगी लॉटरी
 

Photo by google

किसानो की लगी लॉटरी, मधुमक्खी पालन से कमाए लाखो रूपये, सरकार भी दे रही 75 प्रतिशत तक सब्सिडी

 Beekeeping: किसानो की लगी लॉटरी इनमें से एक बिजनेस है मधुमक्खी पालन. मधुमक्खी पालन से किसान अच्छी कमाई कर सकते हैं. वहीं, राज्य सरकारें भी इस तरह के बिजनेस को Promote कर रही हैं. बिहार सरकार ने ऐसे ही किसानों के लिए बड़ा कदम उठाया है.

मधुमक्खी पालन को बढ़ावा दे रही सरकार

आप को बता दे मधुमक्खी पालन को बढ़ावा दे रही सरकार, बिहार सरकार की तरफ से किसानो को मधुमक्खी पालन के लिए मोटी Subsidy दे रही है. बिहार सरकार कृषि विभाग उद्यान निदेशालय के अनुसार, मधुमक्खी पालन को बढ़ावा देने के लिए एकीकृत बागवानी विकास मिशन योजना के तहत मधुमक्खी के छत्ते और मधुमक्खी पेटी पर 75 % तक Subsidy दी जाएगी. इसे ऐसे समझ लिजिए कि यदि मधुमक्खी पेटी खरीदने पर एक लाख रुपये तक खर्चा आता है तो 75 हजार रुपये तक सरकार वहन करेंगी मतलब आप को सिर्फ 25 प्रतिशत राशि वहन करना होगा।

मधुमक्खी पालन के लिए उद्यान विभाग जाकर या ऑनलाइन भी पंजीकरण करा सकते हैं. इसके लिए आवेदनकर्ता के लिए जो भी जरूर दस्तावेज होने चाहिए. उन्हें अपलोड करने के लिए साथ जरूर रखें. किसान अधिकारिक वेबसाइट पर जानकारी ले सकते हैं . 

मधुमक्खी पालन को बढ़ावा देने के लिए केंद्र सरकार ने भी अहम कदम उठाए हैं. राष्ट्रीय मधुमक्खी पालन और शहद मिशन ने देश में उत्पादित शहद की Quality देखने के लिए 31 मिनी परीक्षण प्रयोगशाला और 4 क्षेत्रीय प्रयोगशालाओं को परमिशन दे दी गई है. NBHM मधुमक्खी पालन/शहद उत्पादन को बढ़ावा देने के लिए भी कृषि-उद्यमियों/स्टार्टअप्स की मदद की जा रही है.

भारत शहद का Production हब है

भारत शहद का Production हब है. हर साल कई लाख टन शहद उत्पादित हो रहा है. वर्ष 2021-22 के आंकड़ों को ही देखें तो देश में इस समय 1,33,000 matric टन शहद का उत्पादन हो रहा है. वहीं 74,413.05 matric टन शहद को दूसरे देशों में निर्यात किया जा रहा है यानि इतने लाख टन शहद भारत दूसरे देशों को भेज देता है  |साभार - betul samachar