7 सीटर सेगमेंट की रानी Maruti Ertiga के लुक ने उड़ाई Innova की नींदे, कम कीमत में रॉयल फील और 26kmpl का अच्छा माइलेज

7 सीटर सेगमेंट की रानी Maruti Ertiga के लुक ने उड़ाई Innova की नींदे
 

Photo by google

7 सीटर सेगमेंट की रानी Maruti Ertiga के लुक ने उड़ाई Innova की नींदे, कम कीमत में रॉयल फील और 26kmpl का अच्छा माइलेज

7 सीटर सेगमेंट की रानी Maruti Ertiga के लुक ने उड़ाई Innova की नींदे, कम कीमत में रॉयल फील और 26kmpl का अच्छा माइलेज, मौजूदा समय में देश में 7 सीटर कारों की डिमांड काफी ज्यादा बढ़ रही है। इसमें मारुति सुजुकी की अर्टिगा काफी पॉपुलर 7 सीटर कार है। इसकी मार्केट में काफी ज्यादा डिमांड भी है। सबसे अच्छी बात यह है कि Maruti Suzuki Ertiga को CNG में भी उपलब्ध कराया गया है। बता दें कि कंपनी की तरफ से इस कार को पिछले साल मार्च में अपडेट किया गया था और तब से इसकी डिमांड काफी ज्यादा बढ़ी है।

Maruti Suzuki Ertiga में है दमदार शक्तिशाली इंजन

कंपनी ने इसमें  1.5 लीटर का पेट्रोल इंजन लगाया है। यह इंजन 102bhp की पावर और 137Nm का टॉर्क पैदा करता है। इंजन के साथ 5-स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स से जोड़ा गया है। वहीं सीएनजी इंजन 5-स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स के साथ 87bhp की पावर और 121.5Nm का टॉर्क पैदा करने में सक्षम है।

7 सीटर सेगमेंट की रानी Maruti Ertiga के लुक ने उड़ाई Innova की नींदे, कम कीमत में रॉयल फील और 26kmpl का अच्छा माइलेज

Maruti Suzuki Ertiga के माइलेज के आगे सब पड़ते फीके

माइलेज की बात करें तो इसमें 1.5-लीटर पेट्रोल पर 20.51kmpl और 20.3kmpl माइलेज मिलता है। वहीं सीएनजी पर 26.11 किमी/किग्रा माइलेज मिलता है।

Maruti Suzuki Ertiga में है काफी वेटिंग पीरियड

अगर आप इस कार को खरीदने का प्लान बना रहे हैं तो इसके वेटिंग पीरियड के बारे में जरूर जान लें। बता दें कि दिल्ली में इस कार की बुकिंग कराने पर वेटिंग पीरियड 40 से 90 हफ्ते तक हो सकता है। इससे पता चलता है कि कार डिमांड काफी ज्यादा है और इसी वजह से डिलीवरी में देरी हो सकती है। अब अगर आपको खरीदनी है तो बुकिंग के लिए अपनी नजदीकी मारुति सुजुकी डीलरशिप से संपर्क करना चाहिए। आपको बुकिंग के लिए एक टोकन राशि जमा करनी होगी और फिर बुकिंग कन्फर्म कर दी जाएगी।

7 सीटर सेगमेंट की रानी Maruti Ertiga के लुक ने उड़ाई Innova की नींदे, कम कीमत में रॉयल फील और 26kmpl का अच्छा माइलेज

Maruti Suzuki Ertiga के वेरिएंट एवं उनकी कीमत

मारुति सुजुकी अर्टिगा कुल 4 वेरिएंट्स LXi, VXi, ZXi और ZXi+ में पेश की गई है। यह 7 कलर ऑप्शन के साथ आती है। Maruti Suzuki Ertiga के  LXi (O) MT वेरिएंट की कीमत 8,64,000 रुपये से शुरू होती है। वहीं टॉप ट्रिम ZXi प्लस AT वेरिएंट की कीमत 13,08,000 रुपये तक है। ये सारी कीमतें एक्स-शोरूम हैं। यह कार मार्केट में रेनो ट्राइबर और हुंडई अल्काजार जैसी कारों से मुकाबला करती है।साभार - betul samachar