Bajaj Pulsar के नए स्पोर्टी लुक ने मार्केट में मचाया बवाल, तूफानी फीचर्स और जबरदस्त माइलेज से Apache, Xtream की बजायेंगी पुंगी

Bajaj Pulsar के नए स्पोर्टी लुक ने मार्केट में मचाया बवाल
 

Photo by google

Bajaj Pulsar के नए स्पोर्टी लुक ने मार्केट में मचाया बवाल, तूफानी फीचर्स और जबरदस्त माइलेज से Apache, Xtream की बजायेंगी पुंगी

New bajaj Pulsar N160 Bike : Bajaj Pulsar के नए स्पोर्टी लुक ने मार्केट में मचाया बवाल, तूफानी फीचर्स और जबरदस्त माइलेज से Apache, Xtream की बजायेंगी पुंगी। बजाज ऑटो ने भारत में अपनी नई पल्सर एन160 बाइक को लांच किया है। बजाज पल्सर N160 में नया स्पोर्टी लुक दिया है। बजाज पल्सर बाइक में एंटी-लॉक ब्रेकिंग सिस्टम जैसे कई सेफ्टी फीचर्स भी देखने को मिल सकते है।

बजाज पल्सर N160 बाइक में बेहतरीन लुक दिया गया है

बजाज पल्सर में लुक की बात करे तो नई बजाज पल्सर N160 को कई विजुअल एन्हांसमेंट के साथ लांच किया गया है। इसमें लाइटिंग के साथ नया मॉडल एक सिंगल बाई-फंक्शनल LED प्रोजेक्टर हेडलैंप के साथ देखने को मिल जाती है। बजाज पल्सर बाइक के दोनों तरफ स्लिम वुल्फ LED डे-टाइम रनिंग लैंप, बड़ा फ्यूल टैंक, टैंक एक्सटेंशन, स्प्लिट सीट, अलॉय व्हील्स और टेल-लाइट के साथ साइड-स्लंग यूनिट के स्थान पर एक अंडरबेली एग्जॉस्ट भी देखने को मिल जाता है।

बजाज पल्सर N160 बाइक में स्टाइलिश कलर दिए गये है

नई बजाज पल्सर 160 बाइक में आरामदायक राइडिंग के लिए बाइक को 795mm की सीट भी देखी जा सकती है। नई बजाज पल्सर को अग्रेसिव लुक में देखा जा सकता है। bajaj पल्सर N160 बाइक चार रंगों में ब्लू, रेड और ग्रे रंग मिलता है, जबकि ब्लैक कलर एक्सक्लूसिव तौर पर पल्सर N160 के डुअल एबीएस वेरिएंट में देखने को मिल सकता है।

बजाज पल्सर N160 बाइक में शानदार डिज़ाइन दिया गया है

बाइक के डिज़ाइन की बात करे तो नई Bajaj Pulsar N160 में राइडिंग के लिए बेहतर शोर और कंपन विशेषताओं के लिए डम्पर के साथ इन-क्लास गियर शिफ्ट देखा जा सकता है। bajaj pulsar बाइक में सस्पेंशन के लिए 37mm फ्रंट टेलिस्कोपिक फोर्क और रियर में मोनो शॉक दिया गया है। बजाज पल्सर N160 बाइक में 17 इंच के पहियों के साथ बाइक में ब्रेकिंग के लिए ड्यूल-चैनल ABS के साथ 300mm का फ्रंट डिस्क और सिंगल चैनल वर्जन पर 280mm फ्रंट डिस्क के साथ पीछे की पहियों पर दोनों वर्जन को 230mm का रियर डिस्क का सपोर्ट देखने को मिल जाता है।

बजाज पल्सर N160 बाइक में ऑयल-कूल्ड, सिंगल सिलेंडर इंजन शामिल किया गया है

इंजन की बात करे तो Bajaj पल्सर N160 बाइक में 164.82cc के 2-वाल्व, ऑयल-कूल्ड, सिंगल सिलेंडर इंजन देखा जा सकता है। यह इंजन 8,750 rpm पर 16hp की पावर और 6,750rpm पर 14.65Nm का पीक टॉर्क जनरेस्ट सपोर्ट देखा जा सकता है। बजाज पल्सर बाइक को 5-स्पीड गियरबॉक्स ट्रांसमिशन सपोर्ट के साथ देखने को मिल सकती है।साभार - betul samachar