Mahindra कंपनी की धाक जमाने वाली ऑफ-रोड SUV Thar 5 Door की बुकिंग हुई शुरू
Photo by google
Mahindra कंपनी की धाक जमाने वाली ऑफ-रोड SUV Thar 5 Door की बुकिंग हुई शुरू
Mahindra कंपनी की धाक जमाने वाली ऑफ-रोड SUV Thar 5 Door की बुकिंग हुई शुरू, देश की कार निर्माता कंपनी महिंद्रा ने अपनी बहुप्रतीक्षित ऑफ-रोड SUV Thar के 5 दरवाजे वाले वर्जन Thar 5 Door की बुकिंग शुरू कर दी है. ग्राहकों में इस गाड़ी को लेकर काफी उत्साह देखने को मिल रहा है. भारतीय बाजार में इसे Armada नाम से भी जाना जाएगा. ये 5 सीटर वाली दमदार ऑफ-रोड SUV अगस्त से शोरूम में नजर आने लगेगी.
तीन इंजन विकल्पों के साथ दमदार परफॉर्मेंस
Thar 5 Door में आपको तीन इंजन विकल्प मिलने वाले हैं. पहला है 1.5 लीटर का डीजल इंजन जो 117hp की पावर और 300 Nm का टॉर्क जनरेट करता है. ये वही इंजन है जो आपको 3 दरवाजे वाली Thar में भी मिलता है, लेकिन 5 दरवाजे वाली Thar के लिए इसे अलग से ट्यून किया गया है. दूसरा इंजन विकल्प 2.0 लीटर का टर्बो पेट्रोल और तीसरा 2.2 लीटर का टर्बो डीजल इंजन है. इस SUV में आपको 6-स्पीड मैनुअल ट्रांसमिशन और 6-स्पीड टॉर्क कनवर्टर ऑटोमैटिक गियरबॉक्स का विकल्प मिलेगा. Thar 5 Door में आपको 2 व्हील ड्राइव और 4 व्हील ड्राइव दोनों ही ऑप्शन दिए जा सकते हैं.
सुरक्षा के साथ टेक्नोलॉजी का तड़का
Thar 5 Door भले ही ऑफ-रोडिंग के लिए बनाई गई है, लेकिन इसकी सुरक्षा का भी पूरा ध्यान रखा गया है. इसमें 5 एयरबैग्स, एंटी-लॉक ब्रेकिंग सिस्टम (ABS), हिल होल्ड असिस्ट और अन्य सुरक्षा फीचर्स शामिल किए जाएंगे. ये SUV ADAS (एडवांस ड्राइवर-असिस्टेंस सिस्टम्स) टेक्नोलॉजी सपोर्ट के साथ भी आ सकती है.
खास है सनरूफ और मजबूत है चेसिस
Thar 5 Door को और भी खास बनाती है इसकी सिंगल-पेन वाली सनरूफ जिसे हाई-एंड वेरिएंट में रिमूवेबल पैनल के साथ दिया जा सकता है. Thar 5 Door को मौजूदा Scorpio-N के लैडर-फ्रेम चेसिस पर बनाया गया है, इसलिए इसमें आपको काफी मजबूत मानी जाने वाली सॉलिड स्टील फ्रेम मिलेगी.
कीमत की अभी आधिकारिक घोषणा नहीं
Mahindra कंपनी की धाक जमाने वाली ऑफ-रोड SUV Thar 5 Door की बुकिंग हुई शुरू, फिलहाल कंपनी ने Thar 5 Door की आधिकारिक बुकिंग शुरू नहीं की है लेकिन कुछ डीलर अभी अनofficially इसकी बुकिंग 20-50 हजार रुपये में ले रहे हैं. आप चाहें तो आधिकारिक जानकारी का इंतजार कर सकते हैं. इसकी कीमत मौजूदा Thar से 3-5 लाख रुपये ज्यादा होने का अनुमान है.betulsamachar