Fortuner को पछाड़ने आई Toyota Innova Zenix, 25Nov से करे बुकिंग, जाने कार की लीक हुई डिटेल्स

Fortuner को पछाड़ने आई Toyota Innova Zenix
 

Fortuner को पछाड़ने आई Toyota Innova Zenix, 25Nov से करे बुकिंग, जाने कार की लीक हुई डिटेल्स

Upcoming Toyota Innova Zenix: नई इनोवा को इंडोनेशिया में Toyota Innova Zenix के नाम से पेश किया जाएगा। वहीं भारतीय बाजार में इसे Toyota Innova Hycross नाम से लॉन्च किया जाएगा।नई जनरेशन की Toyota Innova को इंडोनेशिया में 21 नवंबर में पेश किया जाएगा। वहीं भारत में यह MPV 25 नवंबर 2022 को दस्तक देगी। इस अपकमिंग Toyota Car के ग्लोबल डेब्यू से पहले ही इसकी डिटेल्स लीक हो गई हैं।

Upcoming Toyota Innova Zenix

भारतीय बाजार में 2023 Toyota Innova Hycross को मौजूदा Innova Crysta के साथ बेचा जाएगा। कंपनी ने पुष्टि की है कि इसके लिए ऑफिशियल बुकिंग 25 नवंबर 2022 से शुरू होगी। वहीं इसकी कीमतों का खुलासा जनवरी 2023 में Delhi Auto Expo में किया जाएगा।

ये भी पढ़िए :आने वाली है Triumph Motors यह दो बाइक जो देंगी Kawasaki…

2023 Toyota Innova Hycross की डिटेल्स लीक

लीक हुई तस्वीरों में इनोवा हाइक्रॉस के सामने के तीन-चौथाई हिस्से को देखा जा सकता है। अपने मौजूदा मॉडल की तुलना में, नए मॉडल का लुक SUV स्टाइल में लगता है। इसके अपफ्रंट में क्रोम सराउंड और कॉन्ट्रास्ट ब्लैक फिनिश के साथ बड़ा ट्रेपोजाइडल ग्रिल मौजूद है। साथ ही डुअल लेयर्स LED प्रोजेक्टर यूनिट्स के साथ रैपअराउंड हेडलैंप्स, हॉरिजॉन्टल LED DRL और हर कोने पर फॉक्स एल्युमिनियम एलिमेंट्स के साथ स्पोर्टी फ्रंट बंपर इसके नए लुक को और बढ़ाते हैं।

>

तस्वीर में दो अलग-अलग साइड क्रीज दरवाजों की लंबाई में फैले हुए हैं और रैपअराउंड टेललैंप्स के साथ मिल रहे हैं। MPV नए डिजाइन वाले अलॉय वील्स के साथ भी आएगी। नई टोयोटा इनोवा हाईक्रॉस मौजूदा इनोवा क्रिस्टा से बड़ी दिखती है। ऐसे में उम्मीद है कि इसका इंटीरियर भी बड़ा होगा।

2023 Toyota Innova Hycross के फीचर्स

जनरेशन चेंज के साथ, Toyota Innova को कई शानदार फीचर्स मिलेंगे। यह ADAS (एडवांस्ड ड्राइवर असिस्टेंस सिस्टम) और डुअल-पेन पैनोरमिक सनरूफ के साथ आने वाली भारत की पहली टोयोटा कार होगी।

मौजूदा लैडर फ्रेम चेसिस को हटाकर, 2023 Innova Hycross को TNGA मॉड्यूलर आर्किटेक्चर पर बनाया जाएगा। नया प्लेटफॉर्म मौजूदा प्लेटफॉर्म की तुलना में हल्का, अधिक एडवांस और अधिक फ्यूल एफिशिएंट है। यह मौजूदा RWD (रियर-वील ड्राइव) सेटअप की जगह FWD (फ्रंट-वील ड्राइव) सिस्टम को सपोर्ट करता है।

2023 Toyota Innova Hycross का इंजन

नई 2023 Toyota Innova Hycross में 2.0 लीटर नैचुरली एस्पिरेटेड पेट्रोल मिलेगा। इसके अलावा यह 2.0 लीटर पेट्रोल और हाइब्रिड टेक यूनिट ऑप्शन के साथ भी आएगी।