Innova की मुश्किलें बढ़ाने आ रही Hyundai की नई Alcazar, धुआँधार फीचर्स और दमदार इंजन के साथ ऑटो सेक्टर में मचाएंगी तहलका

Innova की मुश्किलें बढ़ाने आ रही Hyundai की नई Alcazar
 

Photo by google

Innova की मुश्किलें बढ़ाने आ रही Hyundai की नई Alcazar, धुआँधार फीचर्स और दमदार इंजन के साथ ऑटो सेक्टर में मचाएंगी तहलका

New Hyundai Alcazar : Innova की मुश्किलें बढ़ाने आ रही Hyundai की नई Alcazar, धुआँधार फीचर्स और दमदार इंजन के साथ ऑटो सेक्टर में मचाएंगी तहलका। Hyundai Motor India ने देश में अपनी 7-सीटर एसयूवी Alcazar का एक नया वैरिएंट लॉन्च करने की तैयारी कर रही है। नई हुंडई Alcazar कार निर्माता की तीन-पंक्ति एसयूवी का नया बेस वैरिएंट है। Hyundai Alcazar में अपडेटेड फीचर्स के साथ शानदार इंजन और शानदार माइलेज देखने को मिल सकता है।

हुंडई अल्काजार में बेहतरीन लुक मिलता है

लुक और डिज़ाइन की बात की जाये तो New Hyundai Alcazar के नए वैरिएंट में मुख्य बदलाव एक छोटी इंफोटेनमेंट स्क्रीन है, जिसे 10.25-इंच यूनिट से घटाकर 8-इंच यूनिट कर दिया गया है। Hyundai Alcazar मे नया और बेहतरीन लुक देखने को मिल सकता है।

नई हुंडई अल्काजार के अपडेटेड फीचर्स

Advance फीचर्स की बात की जाये तो Hyundai Alcazar में नया मॉडिफाइड फ्रंट ग्रिल, अपग्रेडेड पडल लैंप लोगो देखने को मिल सकते है। इसके साथ ही hyundai alcazar में में अल्कज़ार का एम्बलम दिया गया है। New Hyundai Alcazar एसयूवी में 6 एयरबैग ड्राइवर, यात्री, साइड और कर्टन और आइडल स्टॉप एंड गो जैसे एडवांस फीचर्स को शामिल किया जा सकता है।

नई हुंडई अल्काजार एसयूवी का दमदार इंजन की डिटेल्स

इंजन की बात की जाये तो Hyundai Alcazar में पॉवरफुल इंजन शामिल किये जा सकते है। Hyundai alcazar में तीन-पंक्ति एसयूवी को दो इंजनों के विकल्प के साथ लांच हो सकती है। hyundai Alcazar में 2.0-लीटर नैचुरली एस्पिरेटेड पेट्रोल इंजन दिया गया है। यह इंजन 157 बीएचपी का अधिकतम पावर और 191 न्यूटन मीटर का पीक टॉर्क जेनरेट करने में सक्षम है।

हुंडई अल्काजार के पॉवरफुल इंजन की जानकारी

इसके साथ ही New Hyundai Alcazar में एक छोटा 1.5-लीटर डीजल इंजन भी शामिल किया जा सकता है। यह इंजन 113 बीएचपी का पीक पावर आउटपुट और 250 न्यूटन मीटर का पीक टॉर्क जेनरेट करने में सक्षम है। hyundai alcazar एसयूवी के इंजन में 6-स्पीड मैनुअल या 6-स्पीड ऑटोमैटिक गियरबॉक्स का सपोर्ट देखने को मिल सकता है।साभार - betul samachar