Jawa 350 Legacy Edition भारत में लॉन्च, जानें फिचर्स से लेकर कीमत तक सबकुछ

 

Photo by google

Jawa 350 Legacy Edition भारत में लॉन्च, जानें फिचर्स से लेकर कीमत तक सबकुछ

Jawa 350 Legacy Edition: रायपुर. जावा येजदी मोटरसाइकिल्स ने अपनी लोकप्रिय बाइक जावा 350 के पहले वर्षगांठ के मौके पर जावा 350 लेगेसी एडिशन लॉन्च किया है. यह सीमित संस्करण मॉडल केवल 500 ग्राहकों के लिए उपलब्ध होगा और इसमें कुछ खास फीचर्स जोड़े गए हैं. इस स्पेशल एडिशन की शुरुआती कीमत ₹1,98,950 (एक्स-शोरूम, नई दिल्ली) रखी गई है. यह बाइक देशभर के जावा डीलरशिप्स पर बुकिंग के लिए उपलब्ध है.

Jawa 350 Legacy Edition में क्या है खास?

जावा 350 लेगेसी एडिशन में टूरिंग वाइजर, पिलियन बैकरेस्ट और प्रीमियम क्रैश गार्ड जैसे एडिशनल सेफ्टी फीचर्स दिए गए हैं. इसके अलावा, ग्राहकों को लेदर कीचेन और कलेक्टर एडिशन जावा मिनिएचर भी गिफ्ट के रूप में दिया जाएगा.

Jawa 350 Legacy Edition का इंजन और परफॉर्मेंस

इस एडिशन में मेकैनिकली कोई बदलाव नहीं किया गया है. बाइक में वही 334cc, सिंगल-सिलेंडर, 4-स्ट्रोक इंजन दिया गया है, जो 22.5PS की पावर और 28.1Nm का टॉर्क जनरेट करता है. इसे 6-स्पीड गियरबॉक्स से जोड़ा गया है और इसमें असिस्ट और स्लिप (A&S) क्लच दिया गया है. इस बाइक का ग्राउंड क्लीयरेंस 178mm है, जबकि लॉन्ग व्हीलबेस और वाइड टायर्स बेहतर स्थिरता और कंट्रोल प्रदान करते हैं.

ये है कलर ऑप्शंस

जावा 350 लेगेसी एडिशन सभी मौजूदा कलर वेरिएंट्स में उपलब्ध होगी, जिनमें मैरून, ब्लैक, ऑरेंज, डीप फॉरेस्ट, ग्रे और ब्लैक शामिल हैं. पहले 500 ग्राहकों के लिए यह खास मौका है, जो जावा 350 के इस एक्सक्लूसिव एडिशन को अपना बना सकते हैं.lalluram