पेट्रोल डीज़ल के दामों में हुई फिर उथल पुथल जाने आज के नये भाव?

पेट्रोल डीज़ल के दामों में हुई फिर उथल पुथल जाने आज के नये भाव?
 

Photo by google

पेट्रोल डीज़ल के दामों में हुई फिर उथल पुथल जाने आज के नये भाव?

कच्चे तेल के भाव :  इंटरनेशनल मार्केट में कच्चे तेल के दाम में उतार-चढ़ाव देखा जा रहा है. डब्लूटीआई क्रूड ऑयल में गिरावट आई है तो वहीं ब्रेंट क्रूड ऑयल के दाम में बढ़ोतरी देखी जा रही है. डब्लूटीआई क्रूड ऑयल 0.07 फीसदी गिरकर 71.62 डॉलर प्रति बैरल पर कारोबार कर रहा है. वहीं ब्रेंट क्रूड ऑयल 0.05 फीसदी चढ़कर 75.28 डॉलर प्रति बैरल पर कारोबार कर रहा है. इस बीच तेल कंपनियों ने भी Petrol-Diesel के नए रेट जारी कर दिए हैं.

देश की राजधानी समेत ज्यादातर शहरों में पेट्रोल-डीजल के रेट में कोई बदलाव नहीं हुआ है. फ्यूल की कीमतें स्थिर बनी हुई हैं. वहीं दूसरे शहरों में Petrol-Diesel के दाम में बदलाव देखा जा रहा है. आइए जानते हैं कहां Petrol महंगा हुआ है और कहां सस्ता? 

Petrol Diesel price today

नोएडा में पेट्रोल के दाम में कोई बदलाव नहीं हुआ है. यहां एक Liter Petrol 96.92 रुपये और Diesel जल 90.08 रुपये है. गुरुग्राम में 11 पैसे बढ़कर Petrol के दाम 97.10 रुपये प्रति Liter और Diesel 10 पैसे बढ़कर 89.96 रुपये प्रति लीटर पर है. लखनऊ में Petrol 14 पैसे सस्ता होकर 96.43 रुपये प्रति Liter और Diesel 13 पैसे सस्ता होकर 89.63 रुपये प्रति Liter पर है. 

आपको बता दे की बिहार के पटना में 17 पैसे महंगा होकर 107.76 रुपये प्रति लीटर और डीजल 16 पैसे महंगा होकर 94.52 रुपये प्रति लीटर हो चुका है. वहीं राजस्थान की राजधानी जयपुर में पेट्रोल 13 पैसे चढ़ा है और यह 108.61 रुपये और डीजल 12 पैसे चढ़कर 93.84 रुपये प्रति लीटर पर है.

Petrol Diesel price today

  1. कोलकाता में Petrol 106.03 रुपये प्रति Liter और Diesel 92.76 रुपये प्रति Liter है
  2. दिल्ली में Petrol 96.72 रुपये Liter और Diesel 89.62 रुपये प्रति Liter है
  3. चेन्नई के लिए Petrol 102.63 रुपये Liter और Diesel 94.24  रुपये प्रति Liter है
  4. मुंबई में Petrol का प्राइस 106.31 रुपये Liter और Diesel 94.27 रुपये प्रति Liter है|साभार - betul samachar