भारत में फिर धूम मचा रहा ये Electric Scooter जबरदस्त रेंज और शानदार फीचर्स के साथ करेगा सबकी छुट्टी

भारत में फिर धूम मचा रहा ये Electric Scooter जबरदस्त रेंज और शानदार फीचर्स के साथ करेगा सबकी छुट्टी
 

Photo by google

भारत में फिर धूम मचा रहा ये Electric Scooter जबरदस्त रेंज और शानदार फीचर्स के साथ करेगा सबकी छुट्टी

  River Indie Electric Scooter: मार्केट में फिर धूम मचा रही ये Electric Scooter जबरदस्त रेंज के साथ शानदार फीचर्स भी भारतीय मार्केट में इलेक्ट्रिक गाड़ियों की काफी डिमांड देखी जा रही है. इसी कड़ी में आज हम आपको बताने जा रहे हैं ऐसे शानदार इलेक्ट्रिक स्कूटर के बारे में जिसे देख आप भी हैरान रह जाएंगे.बेंगलुरु बेस्ड इलेक्ट्रिक वाहन स्टार्ट-अप River ने आज घरेलू बाजार में अपने पहले वाहन के तौर पर Indie इलेक्ट्रिक स्कूटर को लॉन्च किया है. कंपनी का दावा है कि, ये नई River Indie स्कूटरों की एसयूवी है.

River Indie Electric Scooter

कंपनी ने आज इस इलेक्ट्रिक स्कूटर (Electric Scooter) को लॉन्च करने के साथ ही इसकी आधिकारिक बुकिंग भी शुरू कर दी है. इस स्कूटर की कीमत FAME II सब्सिडी के बाद 1,25,000 रुपये (एक्स-शोरूम बेंगलुरु) है, जिसके लिए कंपनी ने वर्तमान में आवेदन किया है. इच्छुक ग्राहक इस स्कूटर को महज 1,250 रुपये का बुकिंग अमाउंट देकर बुक कर सकते हैं.

River Indie Electric Scooter

इस स्कूटर में कंपनी की इस स्कूटर पर मिल रहे फाइनेंस प्लान में आपको बहुत ही कम इंटरेस्ट रेट पर आपको बैंक से लोन मिल जाता है. उसके बाद कुछ मामूली डाउन पेमेंट करके इस इलेक्ट्रिक स्कूटर को खरीदा जा सकता है स्टार्ट-अप के अनुसार इस इलेक्ट्रिक स्कूटर को बेंगलुरु में कंपनी के रिसर्च एंड डेवलपमेंट सेंटर में डिजाइन किया गया है. कंपनी का कहना है कि, रिवर इंडी 55-Liter 43 Liter बूट स्पेस और 12 Liter ग्लव बॉक्स) की सबसे बड़ी Storage space जैसी कई अनूठी विशेषताओं के साथ एक नई डिजाइन फिलॉस्पी के साथ पेश की गई है. जो कि इसे बाजार में उपलब्ध अन्य स्कूटरों के मुकाबले और भी बेहतर बनाता है. दावा किया जा रहा है कि, ये स्कूटर 200 KG तक का वजन उठाने में सक्षम है.

River Indie Electric Scooter: पावरफुल बैटरी पैक

 इस इलेक्ट्रिक स्कूटर में 4 kWh के लिथियम आयन बैटरी पैक के साथ 6700 वाट की Mid-Drive PMSM इलेक्ट्रिक मोटर मिलती है. जिसकी क्षमता ज्यादा पावर के साथ ही पीक टॉर्क जेनरेट करने की है. इसके टॉप स्पीड की बात करें तो आप River Indie इलेक्ट्रिक स्कूटर को 90 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से ड्राइव कर सकते हैं. जो कि 120 किमी (ईको मोड पर) की ड्राइविंग रेंज देता है. ये इलेक्ट्रिक स्कूटर तीन अलग-अलग ड्राइविंग मोड्स के साथ आता है, जिसमें इको, राइड और रश मोड शामिल है. स्टैंडर्ड चार्जर से इसकी बैटरी महज 5 घंटे में ही 80 प्रतिशत तक चार्ज हो जाती है.

River Indie Electric Scooter: फीचर्स से लैस है स्कूटर

River Indie में कंपनी ने 14 इंच का व्हील दिया गया है, ये सेग्मेंट की पहली स्कूटर है जिसमें इतना बड़ा व्हील दिया गया है. इसका बड़ा व्हील चालक को हाई राइडिंग पोजिशन प्रदान करता है.इस स्कूटर में काफी धांसू फीचर्स भी दिए गए हैं. इसमें एंटी-थेफ्ट अलार्म, डिजीटल स्पीडोमीटर, डिजिटल ओडोमीटर मीटर, डिजिटल इंस्ट्रूमेंट कंसोल, यूएसबी पोर्ट, एलईडी लाइट के साथ ही कई अन्य फीचर्स देखने को मिल जाएंगे.

River Indie Electric Scooter: कंपनी इसके साथ 5 साल की वारंटी दे रही है.

कंपनी का दावा है कि, यह स्कूटर सेगमेंट में सबसे लंबी और चौड़ी सीट के साथ आता है. इंडी में फ्रंट फूड पेग भी है, जो भारत में स्कूटर सेगमेंट में पहली बार देखने को मिलता है. इसके फ्रंट में टेलीस्कोपिक सस्पेंशन और पिछले हिस्से में एक ट्विन रियर हाइड्रॉलिक सस्पेंशन दिया गया है जो कि इसके राइड को और भी आरामदायक बनाता है. इसकी डिलीवरी अगस्त 2023 से शुरू की जाएगी. कंपनी इसके साथ 5 साल की वारंटी दे रही है.साभार - betul samachar