Honda की यह शानदार बाइक बनेगी सड़को की शान, Triumph और Harley जैसी दमदार बाइक्स भी भरेगी इसके आगे पानी

Honda की यह शानदार बाइक बनेगी सड़को की शान
 

Photo by google

Honda की यह शानदार बाइक बनेगी सड़को की शान, Triumph और Harley जैसी दमदार बाइक्स भी भरेगी इसके आगे पानी

Honda की यह शानदार बाइक बनेगी सड़को की शान, Triumph और Harley जैसी दमदार बाइक्स भी भरेगी इसके आगे पानी, होंडा ऑटोमोबाइल सेक्टर में अपनी एक खास टूर बाइक लेकर आने वाली है. इस बाइक को रेट्रो स्टाइल लुक दिया गया है. कुछ-कुछ वैसा ही लुक जैसा हॉलीवुड फिल्मों में देखने को आपको मिला होगा. इस बाइक का नाम Honda XL750 Transalp रखा गया है. बाइक को इंडियन मार्केट में लॉन्च कर दिया गया है. बाइक की बुकिंग डीलरशिप और कंपनी की ऑफिशियल वेबसाइट पर बुक किया जा चुका है।

Honda XL750 Transalp का शानदार बवाल मचाने वाला डिज़ाइन

बाइक को 1980 में आई ट्रांसलैप का डिजाइन दिया गया है. इसमें आपको बड़ी विंडस्क्रीन, स्टेप्ड सीट, कॉम्पैक्ट हैडलैंप दिया गया है. इसमें अपसाइड डाउन फ्रंट फोर्क दिया गया है और रियर में प्रो लिंक मोनोशॉक देखने को मिलेगा. बाइक में फ्रंट में 2 पिस्टन कैलिपर्स के साथ डुअल 310 मिमी वेव डिस्क और रियर में 256 मिमी का डिस्क दिया गया है।

Honda की यह शानदार बाइक बनेगी सड़को की शान, Triumph और Harley जैसी दमदार बाइक्स भी भरेगी इसके आगे पानी

Honda XL750 Transalp का जरुरत से ज्यादा पॉवरफुल इंजन

बाइक में 755 सीसी का पैरेलल ट्विन पेट्रोल इंजन दिया गया है. ये इंजन 91 बीएचपी की पावर और 75 एनएम का टॉर्क जनरेट करता है. ये एक लिक्विड कूल्ड इंजन है और इसको परफॉर्मेंस बेस्ड बनाया गया है. इंजन में डाउनड्राफ्ट इनटेक और 46 एमएम थ्रॉटल बॉडी मिलेगी।

Honda XL750 Transalp के प्रीमियम फीचर्स

बाइक में कई फीचर्स भी दिए गए हैं. इसमें आपको ऑल टीएफटी डिस्‍प्ले के साथ ही मोबाइल चार्जिंग सॉकेट, राइडिंग एनालॉग, स्लीपर क्लच, एबीएस, ईबीडी जैसे कई फीचर्स देखने को मिलेंगे. बाइक में वॉइस कंट्रोल सिस्टम भी है. इससे आप अपने स्मार्टफोन को बाइक से कनेक्ट कर सकते हैं. ‌जिसमें आपको कॉल, मैसेज और नेविगेशन जैसी सुविधाएं मिलती हैं।

Honda की यह शानदार बाइक बनेगी सड़को की शान, Triumph और Harley जैसी दमदार बाइक्स भी भरेगी इसके आगे पानी

Honda XL750 Transalp की कीमत

XL750 ट्रांसलैप एडवेंचर टूरर बाइक को इंडियन ऑटोमोबाइल मार्केट में 10,99,990 रुपये एक्स शोरूम कीमत पर लॉन्च किया गया है. होंडा बिगविंग डीलरशिप फिलहाल इसकी बुकिंग ले रही है और इसके पहली 100 यूनिट्स का बैच जल्द ही बाजार में देखा जा सकेगा. इसको सीबीयू रूट के जरिए इं‌डिया में इंपोर्ट किया जा रहा है।साभार - betul samachar