Pulsar को धोबी पछाड़ देंगा TVS Raider का चार्मिंग लुक, 60kmpl माइलेज के साथ मिलेंगे ब्रांडेड फीचर्स, देखे कीमत

Pulsar को धोबी पछाड़ देंगा TVS Raider का चार्मिंग लुक
 

Photo by google

Pulsar को धोबी पछाड़ देंगा TVS Raider का चार्मिंग लुक, 60kmpl माइलेज के साथ मिलेंगे ब्रांडेड फीचर्स, देखे कीमत

TVS Raider 125 New Bike 2023 : Pulsar को धोबी पछाड़ देंगा TVS Raider का चार्मिंग लुक, 60kmpl माइलेज के साथ मिलेंगे ब्रांडेड फीचर्स, देखे कीमत, TVS Motors ने देश के टू व्हीलर बाजार में अपनी नई बाइक TVS Raider 125 को उतारा है। इस बाइक में कंपनी ने स्मार्ट कनेक्ट के साथ ही कई अन्य आधुनिक फीचर्स को भी इनस्टॉल किया। चलिए जानते TVS Raider 125 बाइक के स्पेसिफिकेशन के बारे में।

TVS Raider 125 Branded Features Details

New TVS Raider 125 के फीचर्स की बात करे तो इसमें आपको स्मार्ट कनेक्ट के साथ 5 इंच का टीएफटी स्क्रीन मिलता है। ऐसे में इस स्मार्ट कनेक्ट फीचर का उपयोग करके आप अपने स्मार्टफोन को बाइक से कनेक्ट कर सकते हैं और कॉल, एसएमएस, नोटिफिकेशन, वेदर अपडेट, टर्न बाय टर्न नेविगेसन जैसे फीचर्स का आसानी से इस्तेमाल कर सकते हैं।

TVS Raider 125 Powerfull Engine Details

इस बाइक के इंजन की बात की जाये तो New TVS Raider 125 स्पोर्टी लुक वाली बाइक में आपको एयर कूल्ड तकनीक पर आधारित थ्री वाल्व वाला इंजन मिलता है। इस सिंगल सिलेंडर वाले 124.8cc के इंजन की क्षमता 7,500RPM पर 11.2bhp की अधिकतम पावर और 6,000RPM पर 11.2NM का पीक टॉर्क बनाने की है। इस इंजन के साथ कंपनी 5 स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स भी उपलब्ध करता है

TVS Raider 125 Amazing Mileage

New TVS Raider 125 में कंपनी ने दो राइडिंग मोड्स दिए हैं। इसमें आपको पहला ईको मोड मिलता है तो दूसरा पावर मोड मिलता है। इस बाइक की रफ्तार 99 किलोमीटर प्रति घंटे की है। वहीं कंपनी की माने तो यह 5.9 सेकंड में 0 से 60 किलोमीटर प्रति घंटा की रफ्तार पकड़ने की क्षमता रखता है। इस बाइक में आपको 67 किलोमीटर प्रति लीटर का माइलेज भी दे सकती है।

New TVS Raider 125 Price

देश के मार्केट में इसकी शुरूआती एक्सशोरूम कीमत 99,990 रुपये रखी गई है। इस रिपोर्ट में आज हम आपको इस बाइक से जुड़ी सभी महत्वपूर्ण जानकारी उपलब्ध कराएंगे। ऐसे में अगर आपकी योजना इस बाइक को खरीदने की है। तो यह रिपोर्ट आपके लिए काम की हो सकती है।साभार - betul samachar