Vivo ने भारत में लॉन्च किया Y18t स्मार्टफोन ,50MP कैमरा और 5000mAh बैटरी के साथ

 

 

Photo by google

Vivo ने भारत में लॉन्च किया Y18t स्मार्टफोन ,50MP कैमरा और 5000mAh बैटरी के साथ

Vivo मोबाइल न्यूज़: Vivo Y18t को भारत में लॉन्च कर दिया गया है। कंपनी ने बिना कोई आधिकारिक घोषणा किए इस स्मार्टफोन को ऑनलाइन ई-स्टोर पर खरीदने के लिए लिस्ट कर दिया है। Y-सीरीज के इस नए किफायती स्मार्टफोन में 5,000mAh की बैटरी मिलती है। फोन को Unisoc चिपसेट के साथ पेश किया गया है। इसमें 4GB रैम के साथ 128GB स्टोरेज वाला सिर्फ एक ही वेरिएंट मिलता है। पीछे की तरफ 50MP का मेन कैमरा और फ्रंट में 8MP का शूटर है। फोन में धूल और पानी के छींटों से बचाने के लिए IP54 रेटेड बिल्ड होने का भी दावा किया गया है।

भारत में Vivo Y18t की कीमत,

उपलब्धता Vivo Y18t को सिर्फ एक ही रैम और स्टोरेज वेरिएंट में पेश किया गया है। इसके 4GB रैम + 128GB स्टोरेज मॉडल की भारत में कीमत 9,499 रुपये है। फोन को जेम ग्रीन और स्पेस ब्लैक कलर ऑप्शन में पेश किया गया है। फिलहाल फोन Vivo India ई-स्टोर और Flipkart पर खरीदने के लिए उपलब्ध है।

वीवो Y18t के स्पेसिफिकेशन,

फीचर्स डुअल-सिम (नैनो) वीवो Y18t स्मार्टफोन एंड्रॉयड 14 पर आधारित फनटच OS 14 पर चलता है। नए वीवो फोन में 6.56-इंच HD+ LCD डिस्प्ले मिलता है, जो 90Hz रिफ्रेश रेट और 840 निट्स की पीक ब्राइटनेस सपोर्ट करता है। स्मार्टफोन 4GB LPDDR4X रैम और 128GB eMMC 5.1 स्टोरेज टाइप से लैस Unisoc T612 चिपसेट पर काम करता है। स्टोरेज का इस्तेमाल करके रैम को वर्चुअली 8GB (8GB फिजिकल + 8GB वर्चुअल) तक बढ़ाया जा सकता है। स्टोरेज को बढ़ाने के लिए फोन में माइक्रोएसडी कार्ड स्लॉट भी मिलता है।

वीवो Y18t में डुअल रियर कैमरा यूनिट मिलता है, जिसमें 50-मेगापिक्सल का प्राइमरी सेंसर और 0.08-मेगापिक्सल का सेकेंडरी लेंस है धूल और पानी के छींटों से बचाने के लिए इसे IP54 रेटिंग दी गई है।Vivo Y18t में 15W फ़ास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ 5,000mAh की बैटरी है। कंपनी का दावा है कि फ़ोन फुल चार्ज पर 62.53 घंटे तक म्यूज़िक प्लेबैक टाइम और 6.8 घंटे तक PUBG प्लेबैक टाइम देने में सक्षम है। इसका माप 163x75.58x8.3 मिमी और वज़न लगभग 185 ग्राम है।jantaserishta