सड़क हादसा से 9 लोगों की मौके पर मौत,झोपड़ी में सो रहे मजदूरों को ट्रक ने कुचला
गुजरात के अमरेली में दर्दनाक सड़क हादसा हुआ जिसमें कम से कम 9 लोगों की मौके पर मौत हो गई।
सूरत,विशाल गढ़वी: गुजरात के अमरेली में दर्दनाक सड़क हादसा हुआ जिसमें कम से कम 9 लोगों की मौके पर मौत हो गई. जानकारी के मुताबिक सावर कुंडला के बाढडा गांव के नजदीक एक ट्रक ने झोपड़ी में सोए हुए लोगों को कुचल दिया. घटनाक्रम में कुछ लोग घायल भी हुए हैं.इसके बाद मची चीख पुकार से कोहराम मच गया।
देर रात तीन बजे हादसा
ट्रक के झोपड़ी से टकराने के बाद लोगों की मौके पर ही मौत हो गई. पुलिस के मुताबिक हादसा देर रात करीब 3 बजे हुआ. खौफनाक हादसे में घायल हुए लोगों और मृतकों को सावर कुंडला सिविल अस्पताल पहुंचाया गया.जहां 4 घायलों का इलाज चल रहा है।
ड्राइवर ने खोया था स्टेयरिंग पर कंट्रोल
स्थानीय प्रशासन के मुताबिक ट्रक चालक ने अपनी गाड़ी के स्टेयरिंग व्हील पर से अपना नियंत्रण खो दिया और इसी वजह से हादसा हो गया.घटनाक्रम का पता चलते ही मौके पर पहुंची 108 की टीम ने घायलों को बचाने की प्राथमिकता तय करते हुए अपना काम शुरू किया था।
The post सड़क हादसा से 9 लोगों की मौके पर मौत,झोपड़ी में सो रहे मजदूरों को ट्रक ने कुचला first appeared on saharasamachar.com.