मजेदार जोक्स :- शहर की लड़की के प्यार में परवाना चढ़ा गांव का देशी लड़का, हंसी नहीं रुकने वाली

शहर की लड़की के प्यार में परवाना चढ़ा गांव का देशी लड़का
 

Photo by google

मजेदार जोक्स :- शहर की लड़की के प्यार में परवाना चढ़ा गांव का देशी लड़का, हंसी नहीं रुकने वाली

जोक्स की दुनिया: कभी हस भी लिया करो दुःख तो सबको ही है, आजकल लोगों के पास खुद का ख्याल रखने का भी समय नहीं है। ऐसे में लोग अक्सर तनाव और डीप्रेशन का शिकार हो जाते हैं, लेकिन अगर आप इन सब से दूर रहना चाहते हैं, तो आपको हंसते मुस्कुराते रहना चाहिए। हंसने से इंसान को कई फायदे मिलते हैं। इसके लिए आप जोक्स और चुटकुले की मदद ले और दिल को थोड़ी ठंडक दे।

टेंट लगाने वाले देहाती लड़के को शहर में एक खूबसूरत लड़की से प्यार हो गया…
प्यार परवान चढ़ा। तभी लड़की की शादी कहीं और तय हो गई।
लड़के ने कोई खबर ही नहीं ली अब गांव के लड़के होते ही ऐसे फिर

एक दिन अचानक लड़का अपनी प्रेमिका के घर जा पहुंचा। लड़के को देख लड़की फिल्मी अंदाज में बोली –
जा सजना तुझको भुला दिया, वादा किया था बीवी बनाने का सौतन बना दिया आगे


फिर लड़का भी फिल्मी अंदाज में बोला –
कैसी हालत है मेरी, आ तुझे मैं बताऊं..क्या कहानी है मेरी, आ तुझे मैं सुनाऊं…
सच क्या है ये जब जानेगी तू…मेरी वफा को मानेगी तू…मैंने तेरी नफ़रत को दिल से लगा लिया


इसके बाद नार्मल होकर बोला… मैं यहां अंताक्षरी खेलने नहीं आया हूंं, ब्लकि टेंट लगाने आया हूं।
अब हो जा परे काम करने दे।

भाई कितनी भी पढ़ाई कर लेओ, डिग्री-विग्री ले लो…लेकिन रेस्टोरेंट के दरवाजे पर Push और Pull देखते ही
2-3 सेकंड के लिए सोचना जरूर पड़ता है कि दरवाजा धकेलना है कि खींचना

पार्क में बैठी खूबसूरत लड़की को नंदू बड़ी देर से निहार रहा था और तभी नंदू के पास आकर लड़की बोली- क्या देख रहा है। कभी लड़की नहीं देखी क्या तूने ?

नंदू – मैं ये सोच रहा हूं। अगर तुम्हारी इतनी खूबसूरत मेरी मम्मी होती, तो मैं भी कितना सुंदर होता।

बंटी – अपनी मम्मी से बोलता है

मां खुशखबरी है, हम दो से तीन हो गये है

मां- बधाई हो बेटा, क्या हुआ है
बेटा हुआ या बेटी ?
बंटी – ना बेटा हुआ और ना बेटी, मैंने दूसरी शादी कर ली है।

डॉक्टर मरीज से- अगर तुम मेरी दवा से ठीक हो गए तो मुझे क्या इनाम दोगे?
मरीज- साहब मैं तो बहुत गरीब आदमी हूं कब्र खोदता हूं।
आपकी फ्री में खोद दूंगा।

साभार - betul samachar