टाइगर 3 से तबाही मचाने को तैयार सलमान, टाइगर 3′ का पहला पोस्टर लॉन्च, गन थामे नजर आए Salman Khan और कैटरीना

 

टाइगर 3 से तबाही मचाने को तैयार सलमान
 

Photo by google

टाइगर 3 से तबाही मचाने को तैयार सलमान, टाइगर 3′ का पहला पोस्टर लॉन्च, गन थामे नजर आए Salman Khan और कैटरीना

Tiger 3 Poster : YRF ने रविवार को ‘टाइगर 3’ का पहला पोस्टर लॉन्च किया है. पोस्ट में सलमान खान का दमदार लुक सभी को फ्लैट कर दिया है. के साथ कैटरीना कैफ भी नजर आई हैं. इस पोस्ट के शेयर करने के साथ उन्होंने एक जबरदस्त कैप्शन देते हुए लोगों की खुशी को दोगुना कर दिया है.

अब फैंस को उसे दिन का इंतजार है जब यह दोनों की जोड़ी थिएटर पर धमाल मचाएगी. Salman Khan ने खुद ‘टाइगर 3’ का पोस्टर (Tiger 3 Poster) शेयर किया है, जिसमें वह कटरीना कैफ के साथ गन थामे नजर आ रहे हैं. एक्टर ने इस पोस्टर को शेयर करते हुए लिखा, ‘आ रहा हूं. टाइगर 3 दिवाली 2023 पर रिलीज होगी. हिंदी, तमिल और तेलुगू में इस फिल्म को एन्जॉय करें.’ ‘टाइगर 3’ को मनीष शर्मा डायरेक्ट कर रहे हैं.

इस पोस्ट के सामने आने के बाद फैंस को दिवाली के इस धमाल का बेसब्री के साथ इंतजार है. आपको बात दें की Salman की इसके पहले की दो फिल्में भी बेहद पसंद की गई थी. सलमान खान की ‘एक था टाइगर’ (2012) में छाई थी इसमें सलमान खान जासूस बनकर फैंस को एंटरटेन करते नजर आए थे. इसके बाद ‘टाइगर ज़िंदा है’ आई थी. ये दोनों ही फिल्म सुपरहिट साबित हुई थी जिसे आदित्य चोपड़ा के यशराज फिल्म्स के तहत बनाया गया था. अब फैंस को टाइगर 3 का बेसब्री से इंतज़ार है.pariwartantv