33 राज्य 33 दिन, 24 हज़ार 663 किलोमीटर निरंतर यात्रा,शंक़राचार्य जी का बनेगा रिकॉर्ड
Photo by google
सभी राज्यो के मुख्य मंत्रियों को भेजेंगे आमंत्रण ।
गो प्रतिष्ठा आंदोलन की प्रज्वलित अग्नि अब विशाल और प्रचंड होती जा रही है, ज्योतिष पीठाधीश्वर जगद्गुरु शंक़राचार्य स्वामीश्री अविमुक्तेश्वरानंद सरस्वती जी गो ध्वज स्थापना भारत यात्रा के दौरान 22 सितंबर 2024 को अयोध्या जन्मभूमि की प्रदीक्षणा कर सर्व प्रथम गो ध्वज की स्थापना अयोध्या में करेगे (बिप्र धेनु सुर संत हित लीन्ह मनुज अवतार।
निज इच्छा निर्मित तनु माया गुन गो पार॥), तत पश्चात् लखनऊ होते हुए भारत के सभी राज्यो की राजधानियों में गो ध्वज स्थापना कर भारत को गो प्रताड़ना मुक्त बनाने की प्रतिज्ञा पूर्ति हेतु जागरूकता अभियान के तहत 33 राज्यों का भ्रमण,33 दिनो में 24 हज़ार 663 किलोमीटर निरंतर यात्रा कर पूर्ण करेगे ।
अखिल भारत हिन्दू महासभा के राष्ट्रीय महासचिव, गो ध्वज स्थापना भारत भ्रमण यात्रा के योजनाकार, गोसंसद के महासचिव देवेन्द्र पाण्डेय ने बताया कि इतनी बड़ी धर्म यात्रा शदियो में कोई योगी-तपी, हठी ही कर सकता है, पूज्यनीय शंक़राचार्य की यह यात्रा भारत में सनातन के उत्थान और धर्म रक्षा में मिल का पत्थर सावित होगी, यह यात्रा शंक़राचार्य जी के नाम वर्ड रिकॉर्ड बनेगी ।
देवेन्द्र पाण्डेय ने बताया कि सभी राज्यो के प्रभारी सौपे गये गो ध्वज स्थापना भारत यात्रा को लेकर उत्साहित है, संपूर्ण राष्ट्र में तैयारिया जोरो पर है । यात्रा का उद्देश्य कोई राजनैतिक महत्वकांछा नहीं वरन गो माता की निर्माण हत्या पर पावन्दी करना और गो को राष्ट्र माता घोषित करना / करना है, यह कोई विधि विपरीत माँग नहीं सनातनी वेदों में गो प्रतिष्ठ के महात्म स्पष्ट उल्लिखित है अर्थात् वेद संगत, शास्त्र संगत, धर्म संगत, और सनातन की परंपरा एवं मान्यता संगत है । भारत की पवित्र को पतित होने से बचाना हमारा साँकल्प है, राम, कृष्ण, परशुराम, महावीर, नानक, बुद्ध, गुरुगोविंद सहित अनेकों संतों, रजाओ, विद्वानों ने गो माता के महात्म को स्वीकारा है और उनकी रक्षा की है, ऐसे में गो हत्या का मतलब सभी का निरादर नहीं तो और क्या है ।
देवेन्द्र पाण्डेय ने बताया कि भारत के सभी राज्यो के मुख्य मंत्रियों को इस आयोजन में अपने अपने प्रदेश में शामलित होने का आमंत्रण भी भेजा जा रहा है गो माता की हत्या के विरुद्ध आंदोलन और चर्चा में उम्मीद है कि सभी राजनैतिक दलों की सरकारे शामलित होगी ऐसी आशा है, गो ध्वज स्थापना भारत यात्रा के राज्यो की राजधानियों में आयोजित सांकेतिक आंदोलन से यह स्पष्ट हो जाएगा की कौन- कौन सी राजनैतिक पार्टिय और सरकारे गो भक्त है जो गो संरक्षण में सहयोगी है और कौन सी राजनैतिक पार्टिय और सरकारे गो हत्या की समर्थक है, देवेन्द्र पाण्डेय ने कहा कि भारत की जानता का भ्रम अब ख़त्म होना का समय आगया है, अब निर्णय प्रदेशों की राजधानियों के चौराहों पर होगा । फर्जी गो भक्ति और सामतनी सम्मान का ढोग अब नहीं चलेगा सत्य जो होगा वह सामने स्वयं खड़ा हो कर चीख़ेगा,पाण्डेय ने कहा कि हमारा उद्देश गो माता के करुण क्रंदन को शुभाशीष में परिवर्तित करना है जिसके लिये हम प्राण और प्रण से समर्पित है । परिणाम सीने में गोली या गो माता की बोली जो भी हो हमे स्वीकार है। शंक़राचार्य जी सभी राज्यो की राजधानियों में मात्र 3 घंटे का आयोजन करेगे, सर्व प्रथम ध्वज दंड पूजन-ध्वज पूजन, ध्वज बंधन और ध्वज स्थापना, फिर पत्रकारों से चर्चा राष्ट्र के नाम संबोधन/संदेश, तत्पश्चात् गो भक्तों की सभा, गो सांसदों-गो विधायकों को पद की शपथ और आयोजन की सफलता हेतु सहयोगियों को सम्मान पत्र वितरण करेगे । 12बजे से 3 बजे तक आयोजन पूर्ण कर अन्य राजधानी के लिए रवाना ।
अखिल भारत हिंदू महासभा के राष्ट्रीय महासचिव देवेन्द्र पाण्डेय ने कहा कि बांग्लादेश में हिंदुओ की बच्चियों से बलात्कार, हिंदुओ की हत्या, सामूहिक नर संहार हो रहा है दूसरी तरफ़ भारत में माधव राव स्टेडियम ग्वालियर में केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादत्त सिंघिया के गृह नगर में बांग्लादेश के खिलाड़ी क्रिकेट खेलने के लिये 6 अक्टूबर 2024 को आमंत्रित है, बांग्लादेश में हिंदुओ के अस्तित्व और अस्मिता के साथ खेल और भारत में बांग्लादेश के खिलाड़ियो द्वारा मनोरंजन का खेल दुःखद है यह मैच हर हाल में रद्द होना चाहिए ।