5 विधानसभा सीटों के लिये 15 कक्षों में 105 टेबिलों पर मतगणना की जावेगी

मुरैना मध्यप्रदेश मुरैना जिले की पांच विधानसभा सीटों के लिये 15 कक्षों में 105 टेबिलों पर मतगणना की जावेगी। इसके लिये 600 से अधिक कर्मचारियों को प्रशिक्षण दिया जा रहा है। मतगणना स्थल की तैयारियों को अंतिम रूप देने के लिये जिला कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी सभी विधानसभा क्षेत्रों के निर्वाचन अधिकारियों सहित गहन The post 5 विधानसभा सीटों के लिये 15 कक्षों में 105 टेबिलों पर मतगणना की जावेगी first appeared on saharasamachar.com.
 

मुरैना मध्यप्रदेश

मुरैना जिले की पांच विधानसभा सीटों के लिये 15 कक्षों में 105 टेबिलों पर मतगणना की जावेगी। इसके लिये 600 से अधिक कर्मचारियों को प्रशिक्षण दिया जा रहा है। मतगणना स्थल की तैयारियों को अंतिम रूप देने के लिये जिला कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी सभी विधानसभा क्षेत्रों के निर्वाचन अधिकारियों सहित गहन निरीक्षण कर रहे हैं।

इसके लिये संबंधित अधिकारियों को दिशा निर्देश प्रदान कर दिये हैं। मुरैना में कोरोना का संक्रमण मतगणना के दौरान न हो पाये, इसके लिये निर्वाचन आयोग के निर्देश पर एक कक्ष में 7 टेबिल ही गणना में उपयोग में लाई जायेगी। प्रत्येक विधानसभा की ईव्हीएम गणना दो कक्षों में 14 टेबिल तथा पोस्टल बेलेट की गणना एक कक्ष में 7 टेबिलों पर होगी।

बाइट – अनुराग वर्मा- जिला निर्वाचन अधिकारी एवं जिला कलेक्टर मुरैना

जिला निर्वाचन द्वारा मतगणना कर्मियों के बाद राजनैतिक दलों तथा अधिकारियों को भी गणना के संबंध में प्रशिक्षित किया जायेगा। मुरैना में चुनावी मतगणना स्थानीय पॉलीटैक्निक कॉलेज में आयोजित की जाती है। कोरोना महामारी के कारण प्रत्येक विधानसभा क्षेत्र की गणना कॉलेज के पृथक-पृथक परिसर में किये जाने की व्यवस्था की जा रही है।

The post 5 विधानसभा सीटों के लिये 15 कक्षों में 105 टेबिलों पर मतगणना की जावेगी first appeared on saharasamachar.com.