गुना में एक-एक कर गिर रहे हत्यारों के विकेट : चौथा आरोपी भी मुठभेड़ में ढेर, देखें एनकाउंटर का VIDEO और जानिए SP ने क्या कहा ?

चौथा आरोपी भी मुठभेड़ में ढेर, देखें एनकाउंटर का VIDEO और जानिए SP ने क्या कहा ?
 

File photo

चौथा आरोपी भी मुठभेड़ में ढेर, देखें एनकाउंटर का VIDEO और जानिए SP ने क्या कहा ?

शेखर उप्पल,गुना। मध्यप्रदेश के गुना में एसआई समेत 3 पुलिसकर्मियों की हत्या के बदले में पुलिस अपराधियों का सीधा एनकाउंटर कर रही है. पुलिस ने अब चौथे शिकारी अपराधी का एनकाउंटर कर दिया है. एक के बाद एक अपराधियों को मुठभेड़ में मार गिराया जा रहा है. यह सिलसिला पूरी रात चलते वाला है. पुलिस अपराधियों का खात्मा करके रहेगी. उन्हें ढूंढ-ढूंढकर बाहर निकालेगी और बदला लेगी.

पुलिसकर्मियों के हत्या के आरोपी नौशाद खान, शहजाद खान के बाद चौथे आरोपी का जंगलों में एनकाउंटर कर दिया गया है. अब तक पुलिस ने 4 आरोपियों को एनकाउंटर में ढेर कर दिया है. पुलिस ने चौथे अपराधी को भी आरोन के पहाड़ों की तरफ मार गिराया है. चौथे आरोपी आरोन के पहाड़ों में छुपकर बैठा हुआ था. आरोपी के नाम का खुलासा नहीं हो पाया है.

गुना में पुलिसकर्मियों की हत्या का बदला सीधा एनकाउंटर: पुलिस ने तीसरे अपराधी को मार गिराया, काले हिरण की दावत ने दी मौत को दावत

इस मामले में गुना पुलिस अधीक्षक राजीव मिश्रा का कहना कि खबर फर्जी है. सूत्र बताते हैं कि सभी आरोपियों ने दिन में ही सरेंडर कर दिया था. अभी एक-एक कर सबको अलग-अलग जगह लेजाकर एनकाउंटर किया जा रहा है. इन सभी खबरों को पुलिस अधीक्षक ने निराधार बताया. गुना पुलिस अधीक्षक के अनुसार तीसरे और चौथे एनकाउंटर की जितनी भी खबरें मीडिया में चल रही हैं, वे सभी निराधार है.

प्रशासन ने बिंदौरी गांव में आरोपियों के घर भी ढहाए है. सूत्रों की माने तो पुलिस ने आरोपियों से जुड़े करीब 13 लोगों को हिरासत में लिया है. जबकि 7 मुख्य आरोपी बताए जा रहे हैं. हालांकि अभी आधिकारिक रूप से पुलिस ने किसी की गिरफ्तारी शो नहीं की है.

बता दें कि गुना जिले की आरोन थाना क्षेत्र में सूचना मिली थी कि शहर के कुछ लोग जंगल में काले हिरण का शिकार कर रहे हैं. जब पुलिस टीम वहां पहुंची तो बदमाशों और पुलिस के बीच में मुठभेड़ शुरू हो गई. इस मुठभेड़ में एसआई राजकुमार जाटव, आरक्षक नीरज भार्गव और आरक्षक संतराम की गोली लगने से उनकी मौत हो गई. इस पटना में ड्राइवर भी गंभीर रूप से घायल बताया जा रहा है, जिसे जिला चिकित्सालय में भर्ती कराया गया. यह घटना सुबह तकरीबन 3 और 4 बजे के बीच हुई.

<a href=https://youtube.com/embed/6cHUQhryY0U?autoplay=1><img src=https://img.youtube.com/vi/6cHUQhryY0U/hqdefault.jpg alt=""><span><div class="youtube_play"></div></span></a>" style="border: 0px; overflow: hidden"" style="border: 0px; overflow: hidden;" width="640">