ELECTION : आज जारी होगी अधिसूचना, सभी चरणों के लिए एकसाथ नाम निर्देशन भरे जाएंगे, इधर कांग्रेस के राज्यसभा उम्मीदवार विवेक तन्खा आज करेंगे नामांकन दाखिल

आज जारी होगी अधिसूचना
 

File photo

एमपी पंचायत चुनावः आज जारी होगी अधिसूचना, सभी चरणों के लिए एकसाथ नाम निर्देशन भरे जाएंगे, इधर कांग्रेस के राज्यसभा उम्मीदवार विवेक तन्खा आज करेंगे नामांकन दाखिल

अमृतांशी जोशी,भोपाल। मध्यप्रदेश में पंचायत चुनाव को लेकर आज अधिसूचना जारी होगी। इसके साथ ही चुनावी प्रक्रिया शुरू हो जाएगी। चुनाव के सभी चरणों के लिए एक साथ नाम निर्देशन पत्र भरे जाएंगे। नाम निर्देशन पत्र के लिए प्रक्रिया ऑफलाइन होगी। जिला और विकासखंड मुख्यालय स्तर पर नाम निर्देशन पत्र जमा होंगे।

30 मई से 6 जून दोपहर 3.00 बजे तक का समय निर्धारित किया गया है। प्रदेश के 313 विकासखंड मुख्यालय और 2780 कलेक्टर के नाम निर्देशन पत्र रिटर्निंग और सहायक रिटर्निंग ऑफिसर द्वारा लिए जाएंगे। नाम वापसी के अंतिम तारीख 10 जून निर्धारित किया गया है। प्रत्याशी को खुद ही नामांकन पत्र जमा करने जाना होगा।

राज्यसभा सदस्य चुनाव के लिए प्रदेश में हलचल बढ़ गई है। बीजेपी-कांग्रेस ने उम्मीदवारों की घोषणाएं कर दी है। आज कांग्रेस के लिए राज्यसभा के उम्मीदवार विवेक तन्खा नामांकन दाखिल करेंगे। वे कांग्रेस नेताओं के साथ विधानसभा परिसर पहुंच कर नामांकन दाखिल करेंगे।

इधर बीजेपी ने भी एक सीट पर कविता पाटीदार के साथ ओबीसी कार्ड खेला है। एक नाम पर संशय अभी भी बरकरार है। बता दें कि कल 31 मई को राज्यसभा चुनाव के लिए नामांकन दाखिल करने की आख़िरी तारीख़ है। वहीं 10 जून को चुनाव होगा।साभार