चार साल बाद मप्र अकादमी की टीम ने जीते 13 स्‍वर्ण पदक, मचाई धूम

चार साल बाद मप्र अकादमी की टीम ने जीते 13 स्‍वर्ण पदक
 

Photo by google

चार साल बाद मप्र अकादमी की टीम ने जीते 13 स्‍वर्ण पदक, मचाई धूम

खेल संचालक रवि कुमार गुप्ता ने अकादमी के पदक विजेता खिलाड़ियों से मुलाकात की और इस उपलब्धि के लिए शुभकमानाएं भी दी है। टीम के कोच कुलदीप सिंह और दीपक नरवर‍िया थे।

13 स्‍वर्ण पदक जीते

गोवा में खेली गई 11वीं एससीकेएफआई ओपन राष्ट्रीय कराते प्रतियोगिता में मप्र राज्य कराते अकादमी के खिलाड़ियों ने जोरदार प्रदर्शन करते हुए 13 स्वर्ण, 6 रजत और चार कांस्य पदक सहित कुल 23 पदक हासिल किये है। अकादमी के खिलाड़ियों ने चार साल बाद इस स्पर्धा में भागीदारी की थी। खेल संचालक रवि कुमार गुप्ता ने अकादमी के पदक विजेता खिलाड़ियों से मुलाकात की और इस उपलब्धि के लिए शुभकमानाएं भी दी है। टीम के कोच कुलदीप सिंह और दीपक नरवर‍िया थे।

इन खिलाडियों ने जीते पदक

स्वर्ण विजेता: दीक्षांत कटारिया, आयुष सोंधिया, नीरज चौहान, प्रेरणा साहू, कुधरकरन शाह, कल्याणी कोड़ोपे, निधि सोलंकी, रूषा तांबट, अमेय कटारे, आशीष तिवारी, शुभम सिकरवार, रक्षांश आम्रवंशी, मुस्कान मांझी।

रजत विजेता: अलंकृता रजावत, कल्याणी विश्वकर्मा, अंशिता रावत, प्रणय कुमार, सोम गिरी, प्रतीक बागड़े।

कांस्य विजेता:आकांक्षा सोलंकी, प्रथा सेन, राजवीर सिंह, अनुज गोस्वामी।