MP में बाबू निकला रिश्वतखोर: लोकायुक्त ने बैंक क्लर्क को 18 हजार रिश्वत लेते दबोचा, किसान से इस काम के बदले मांगे थे पैसे

MP में बाबू निकला रिश्वतखोर:
 

Photo by google

MP में बाबू निकला रिश्वतखोर: लोकायुक्त ने बैंक क्लर्क को 18 हजार रिश्वत लेते दबोचा, किसान से इस काम के बदले मांगे थे पैसे

ग्वालियर। मध्यप्रदेश के ग्वालियर (Gwalior) में लोकायुक्त पुलिस (Lokayukta Police) ने क्लर्क (clerk) को रिश्वत (Bribe) लेते गिरफ्तार किया है। यूनियन बैंक बड़ागांव के क्लर्क को 18 हजार रुपये की रिश्वत लेते दबोचा गया है। क्लर्क ने किसान से लोन (Loan) के पैसे रिलीज करने के एवज रिश्वत मांगी थी।

दरअसल, महाराजपुरा बेहटा निवासी किसान जगदीश कुशवाह ने यूनियन बैंक (Union Bank) की बड़ागांव-खुरैरी ब्रांच से लोन के लिए आवेदन किया था। किसान का 1 लाख 77 हजार रुपये का लोन स्वीकृत हो गया था। इसी बैंक में लोन शाखा का बाबू हरीश गोड़िया ने लोन की राशि खाते में रिलीज करने के एवज रिश्वत मांगी। किसान जगदीश ने इसकी शिकायत लोकायुक्त से की।

जिसके बाद लोकायुक्त की टीम ने सोमवार को क्लर्क हरीश को रंगे हाथों दबोच लिया। फिलहाल लोकायुक्त पुलिस आरोपी के खिलाफ भ्रष्टाचार अधिनियम के तहत मामला दर्ज कर आगे की कार्रवाई में जुट गई है।Lalluram