25 फरवरी से अनिश्चितकालीन क्रमिक भूख हड़ताल पर बैठे हैं बसंत लाल यादव मिल रहा समर्थन -
 

बसंत लाल यादव मिल रहा समर्थन -
 
 

Photo by google

25 फरवरी से अनिश्चितकालीन क्रमिक भूख हड़ताल पर बैठे हैं बसंत लाल यादव मिल रहा समर्थन -

हनुमाना । न्याय मंच हनुमाना के संयोजक वरिष्ठ समाजसेवी बसंत लाल यादव 6 सूत्री विभिन्न क्षेत्रीय विकास से संबंधित मांगों को लेकर अनिश्चितकालीन क्रमिक धरने पर बैठे हैं ।

उल्लेखनीय है कि न्याय मंच के संयोजक बसंत लाल यादव क्षेत्र के प्रतिष्ठित समाजसेवी है समय-समय पर विभिन्न जन समस्याओं को लेकर उनके समाधान के लिए सदैव तत्पर रहते हैं जिन प्रमुख मुद्दों को लेकर इस बार भी धरने पर बैठे हैं उनमें मऊगंज को जिला घोषित करने बिंदे प्रदेश का गठन शीघ्र करने आदिवासी बाहुल्य क्षेत्र अदवाचल मैं चल रहे सैकड़ों की संख्या मे खनिज उत्खनन करने वाले खनिज माफियाओं से मुक्ति दिलाई जाए बाणसागर के पानी को लिफ्ट इरिगेशन से अदवा अंचल साहित्य संपूर्ण मऊगंज को सिंचित करने की व्यवस्था की जाए आवारा पशुओं से किसानों की फसलों को बचाने व जंगली जानवरों के भय से मुक्ति दिलाई जाए क्षेत्र के किसानों को जमीन के अनुसार अथवा कम से कम 1 एकड़ भूमि पर पक्की ईटों की बाउंड्री करा कर ट्यूबवेल के साथ बिजलिया सोलर प्लांट उपलब्ध कराया जाए जैसी मांगे शामिल है।

 संवाददाता संपति दासगुप्ता द्वारा धरना स्थल पर पहुंचकर धारनारत न्याय मंच संयोजक श्री यादव से पूछे जाने पर कहा कि जब तक हमारी मांग पूरी नहीं होगी झाइयां भरना चलता रहेगा आवश्यकता पड़ी तो आमरण अनशन व चक्का जाम आदि जैसे उग्र आंदोलनआत्मक कदम भी उठाना पढ़ा तो पीछे नहीं हटूंगा।

 उन्होंने बताया कि प्रथम दिवस से ही आम जनमानस के साथ ही विभिन्न सामाजिक व स्वयंसेवी संगठनों से जुड़े लोगों भारी जनसमर्थन मिल रहा है यद्यपि अभी तक कोई भी प्रशासनिक अधिकारी धरना स्थल पर आश्वासन तक देने नहीं पहुंचा है।