सीएम के बड़े ऐलान, सिर्फ सावन ही नहीं गरीब गरीब बहनों को हमेशा 450 रु. में मिलेगा सिलेंडर

 

सीएम शिवराज के बड़े ऐलान
 

Photo by google

सीएम शिवराज के बड़े ऐलान, सिर्फ सावन ही नहीं गरीब गरीब बहनों को हमेशा 450 रु. में मिलेगा सिलेंडर
 

एमपी के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने आज ₹450 में रसोई गैस सिलेंडर की घोषणा कर दी, लेकिन ये सब्सिडी केवल निर्धन महिलाओं को मिलेगी, उज्जवला योजना के तहत रसोई गैस का कनेक्शन मिला है... पहले इन्हीं महिलाओं को सावन के महीने में रसोई गैस सिलेंडर में ₹500 की सब्सिडी दी गई थी... सीएम शिवराज सिंह खरगोन जिले के सनावद में जन आशीर्वाद यात्रा रैली को संबोधित कर रहे थे... दरअसल मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने बड़ी घोषणा करते हुए कहा है कि वे गरीब बहनों को केवल सावन महीने में ही नहीं बल्कि हमेशा 450 रुपए में गैस सिलेंडर देंगे... उन्होंने कहा - 'सावन में मैंने कहा, रसोई गैस 450 रुपए में दूंगा... मैं पैसा डालने वाला हूं... उज्जवला में तो डालूंगा, लेकिन जो गैर उज्जवला वाले हैं, उनका रजिस्ट्रेशन करवा रहा हूं.... और अब सुनो, केवल सावन के महीने में नहीं, हमेशा 450 रुपए में ही गैस दूंगा गरीब बहनों को...

इसके साथ ही सीएम शिवराज सिंह ने एक और बड़ी घोषणा करते हुए कहा कि 12वीं में अब 60 पर्सेंट लाने वाले स्टूडेंट्स को भी लैपटॉप दिया जाएगा... अगले साल से हर स्कूल में 12वीं में टॉप थ्री पोजिशन पर आने वाले स्टूडेंट्स को स्कूटी दी जाएगी... सीएम ने कहा- अभी तक 12वीं में 75 फीसदी अंक लाने पर लैपटॉप दे रहे थे... अगले साल जो बच्चे 60 फीसदी अंक लाएंगे, उन्हें भी इसका लाभ देंगे... सीएम बोले- कमलनाथ जी ने तो हमारे भांजे-भांजियों के लैपटॉप छीन लिए थे... सनावद में सभा के बाद सीएम शिवराज सिंह चौहान रोड शो के रूप में भीकनगांव के लिए निकले... भीकनगांव तक सीएम शिवराज सिंह 40 किलोमीटर का फासला तय करेंगे... इस दौरान उनका रथ 12 गांवों से होकर गुजरेगा... भीकनगांव नगर में करीब डेढ़ किमी लंबे मार्ग पर मुख्यमंत्री मंत्री रोड शो करते हुए सभा स्थल पर पहुचेंगे... इसके बाद वे हेलिकॉप्टर से भोपाल रवाना हो जाएंगे...