यहा भाजपा का प्रचार रथ रोका, बीजेपी के विधायक का विरोध
Photo by google
यहा भाजपा का प्रचार रथ रोका, बीजेपी के विधायक का विरोध
मुरैना । अंबाह विधानसभा के पोरसा क्षेत्र के छत्तरपुरा गांव में रविवार को पहुंचे प्रचार रथ को करणी सेना के पदाधिकारियों ने रोक दिया। वहीं इस रथ को वापस ले जाने की बात कही। इस रथ के साथ भाजपा का कोई कार्यकर्ता नहीं था, महज एक ड्राइवर ही इसे लेकर घूम रहा था।
इसी बीच करणी सेना के जिलाध्यक्ष विष्णु सिंह तोमर व उनके साथियों ने इसे रोक दिया। वहीं विधायक कमलेश जाटव के प्रति नाराजगी जताई और कहा कि क्षेत्र में उन्होंने कोई विकास कार्य नहीं कराया है, इसलिए इस रथ को यहां न लाएं।
चालक से बेहद सहजता से कहा कि आप बाहरी है आपको नहीं पता है। उन्होंने कहा कि अब अकेले मत आना। जिन्होंने इस रथ को भेजा है उन्हें साथ लाएं, जिससे वह क्षेत्र में देख सकें कि उन्होंने क्या विकास कराया है।
इसके साथ ही रथ को आगे नहीं बढ़ने दिया गया वहीं इसे वापस ही भेज दिया। इसका वीडियो इंटरनेट मीडिया पर लाइव भी चलाया।latesthindinews