अविनाश तिवारी के ऊपर दर्ज हुआ मामला आरोपी हुआ फरार,

अविनाश तिवारी के ऊपर दर्ज हुआ मामला आरोपी हुआ फरार,
 

Photo by google

अविनाश तिवारी के ऊपर दर्ज हुआ मामला आरोपी हुआ फरार

रीवा। दिनांक 4 जुलाई 2024 को रात्रि तकरीबन 10 से 12:00 बजे के बीच में आरोपी अविनाश तिवारी का वाहन सड़क पर खड़े बोलेरो से टकरा गया था जिसके बाद बोलेरो के परखच्चे उड़ गए थे जिसकी खबर को इस मामले की पूरी जानकारी के साथ एक दैनिक अखबार में मीडिया सूत्रों से मिलि जानकारी और प्राप्त वीडियो के आधार पर इस खबर को प्राथमिकता के साथ अखबार और सोशल मीडिया में प्रकाशन किया गया था खबर पढ़ते ही कलाकार अविनाश तिवारी आग बबूला हो गया और सोशल मीडिया व्हाट्सएप ग्रुप में पत्रकार के खिलाफ नाम लिखते आपत्तिजना गाली गलौज लिख कर कमेंट कर दिए।

बघेली कलाकार के इस कारनामे के बाद दैनिक अखबार के पत्रकार अरुण पांडे के द्वारा इस घटना की सूचना रीवा शहर के अमहिया और विश्वविद्यालय थाने को दी गई थी। जहां पुलिस ने कलाकार अविनाश तिवारी को प्रथम दृष्टया आरोपी मानते हुए कई धाराओं पर मुकदमा दर्ज कर आगे की कार्यवाई में जुट गई है।  सड़क दुर्घटना में बीच बचाव में आए स्थानीय लोगों को कहा दिया शराबी कलाकार अविनाश तिवारी ने बोलेरो में टक्कर मारने की बात को लेकर एक यूट्यूब चैनल में अपनी सफाई देते हुए कहा कि मुझे देखते ही वहां भीड़ टूट पड़ी थी कम से कम 100 लोगों की भीड़ थी और 100 लोग में से 98 लोग शराब का सेवन किए थे।  तिवारी ने यूट्यूब चैनल के माध्यम से कहा कि मुझे सब जानते हैं कि मैं अविनाश तिवारी हूं मैं जैसे ही उस घटना के बाद वहां गाड़ी से बाहर उतरा कि मुझे सब देखते ही बोले ये तो अविनाश तिवारी है वहां भीड़ इकट्ठा हो गई और करीब 100 लोग मौके पर पहुंच गए जिसमें से 98 लोग तो शराब पी रखे थे कहीं ना कहीं इस तरह के उनके बयान से रीवा के लोगों को भी अपमानित होना पड़ा है । इन्होंने वहां पहुंचे करीब 100 लोगों को शराबी बता दिया है । इस तरह के बेतुके बयान से साफ-साफ दिख रहा है कि कूट-कूट कर अहंकार इनके अंदर भरा हुआ है, और यह किसी को भी कहीं पर भी अपमानित कर सकते हैं मगर शायद इन्हें यह नहीं पता कि यह रीवा की जनता है अगर रीवा की जनता किसी को बना सकती है तो वह बिगाड़ भी सकती है।…

बीना सबूत किसी को शराबी बोलना गलत,,,,, १०० की भीड़ भी यहीं कहा रही होगी की अविनाश नशे में थे तो क्या होगा ..newsnationalworld