बूढीमाई मंदिर मार्ग निर्माण हेतु नागरिकों ने कलेक्टर से की मांग
Photo by google
बूढीमाई मंदिर मार्ग निर्माण हेतु नागरिकों ने कलेक्टर से की मांग
अनूपपुर / वर्षों पुराने मार्ग पर काबिज कुछ लोगों को समझाईश देकर खुलवाने का बेहतरीन प्रयास पुरानी बस्ती बूढी माई मन्दिर मोहल्ले के लोगों ने किया है। अब स्थानीय लोग कलेक्टर श्री हर्षल पंचोली से मार्ग निर्माण करवाने की मांग की है।
जिला मुख्यालय अनूपपुर के नगरपालिका परिषद में पुरानी बस्ती में स्थित बूढीमाई मंदिर के समीप कुछ नागरिकों द्वारा पुराने प्रचलित मार्ग को, जो शासकीय भूमि पर बनाया गया रहा है , में अतिक्रमण कर रास्ता बंद कर दिए जाने से नागरिकों को आवागमन की परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है।
जिस हेतु नागरिकों ने विगत दिनों बड़े पैमाने में बैठक का सर्व सम्मति निर्णय लेते हुये पुराने मार्ग के निर्माण को लेकर अनूपपुर कलेक्टर को ज्ञापन सौंप कर पुराने प्रचलित मार्ग का पुन: निर्माण कराए जाने मांग की है ।इस संबंध में पंडित आनंदराम गौतम ने बताया कि मंदिर के दक्षिण भाग में पुराना मार्ग शासकीय भूमि पर रहा है जिस पर कुछ लोगों द्वारा अतिक्रमण कर मार्ग को बंद कर दिया गया है जिससे एक ओर आवागमन मे परेशानी हो रही है इस क्षेत्र से लगे 10 से 15 गांव के ग्रामीण रास्ता बंद होने के कारण आबादी वाले क्षेत्र से तेज गति से आते जाते हैं जिससे कभी भी दुर्घटना की संभावना बनी रहती है जिसे देखते हुए पुराने मार्ग को का निर्माण कराया जाना आवश्यक है।