CM शिवराज सिंह 05 नवंबर को चंदिया में चुनावी सभा को करेंगे संबोधित,UP के CM योगी आदित्यनाथ 14 को आयेंगे।

CM शिवराज सिंह 05 नवंबर को चंदिया में चुनावी सभा को करेंगे संबोधित
 

Photo by google

CM शिवराज सिंह 05 नवंबर को चंदिया में चुनावी सभा को करेंगे संबोधित,UP के CM योगी आदित्यनाथ 14 को आयेंगे।

उमरिया। मध्य प्रदेश में विधानसभा चुनाव के मद्देनजर जहां राजनीतिक पार्टियों ने अपने-अपने प्रत्याशियों को चुनाव में जीताने के लिए चुनावी शंखनाद कर चुकी है वहीं प्रत्याशी भी मैदान में जाकर चुनाव में जीत हार के समीकरण को समझते हुए जीत के लिए अपने-अपने प्रयास करना शुरू कर दिए हैं इसी कड़ी में उमरिया जिले की बांधवगढ़ विधानसभा में भाजपा प्रत्याशी शिवनारायण सिंह को चुनाव में जीत दिलाने के लिए मध्यप्रदेश के मौजूदा मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान जिले के चंदिया नगर में एक चुनावी सभा को संबोधित करेंगे पार्टी के मीडिया प्रभारी राहुल सिंह ने बताया है कि 5 नवंबर को मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान चंदिया में आयोजित चुनावी सभा में शामिल होंगे और भाजपा प्रत्याशी शिवनारायण सिंह के पक्ष में मतदान की अपील आम नागरिक को मतदाताओं से करेंगे।

रेल रोको आंदोलन के बाद से नाराज हैं चंदिया के मतदाता

जिले में कोरोना संक्रमण के समय रेलवे ने कई ट्रेनों का परिचालन बंद कर दिया था संक्रमण के बाद ट्रेनों का संचालन तो शुरू हुआ लेकिन चंदिया में कई प्रमुख ट्रेनों का स्तपेज नही दिए जाने से नगर की जनता ने रेलवे के विरुद्ध रेल रोको आंदोलन कर दिया जिसमे हजारों की संख्या में लोग शामिल हुए इस प्रदर्शन के बाद रेलवे ने कई लोगो के ऊपर मुकदमा दर्ज कर लिया और वसूली का नोटिस भेजना शुरू कर दिया चंदिया सहित आसपास का इलाका भाजपा का गढ़ माना जाता रहा है लेकिन आंदोलन के बाद यहां भाजपा के खिलाफ लोगों ने मुखर होकर बोलना शुरू कर दिया और इसी डैमेज कंट्रोल को साधने के लिए मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चंदिया में सभा को संबोधित करने आ रहे हैं।

14 नवंबर को उमरिया आयेंगे यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ।

पार्टी सूत्रों के मुताबिक 14 नवंबर को जिले की बांधवगढ़ विधानसभा प्रत्याशी के समर्थन में ही उत्तरप्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ स्थानीय कृष्णताल परिसर में एक आमसभा को संबोधित करेंगे जहां वे भाजपा प्रत्याशी को जिताने की अपील मतदाता और नागरिकों से करेंगे।qarantnews