बेलसरा छात्रावास मामले में कलेक्टर का बड़ा एक्शन वार्डन को किया सस्पेंड,डीपीसी पर भी हो सकती है कार्यवाही

 बेलसरा छात्रावास मामले में कलेक्टर का बड़ा एक्शन वार्डन को किया सस्पेंड
 

Photo by google

 बेलसरा छात्रावास मामले में कलेक्टर का बड़ा एक्शन वार्डन को किया सस्पेंड,डीपीसी पर भी हो सकती है कार्यवाही

Umaria। जिले के बालिका छात्रावास बेलसरा मैं दर्जन भर बालिकाओं की अचानक तबियत बिगड़ने और बेहोशी की हालत में वर्णन के द्वारा उनका इलाज करने की बजाय उन्हें घर भेज दिया इसके बाद मचे हड़कंप से जिले के कलेक्टर ने बड़ा एक्शन लिया है जहां उन्होंने वार्डन की लापरवाही मानते हुए उसे सस्पेंड कर दिया है इसके बाद अब अंदेशा जताया जा रहा है कि डीपीसी पर भी कार्यवाही की जा सकती है.?

दरअसल स्कूल शिक्षा विभाग के अंतर्गत एकलव्य विद्यालय में अध्यनरत बालिकाएं बेलसर स्थित बालिका छात्रावास में रह रही थी जहां मंगलवार को अचानक दर्जन भर बालिकाओं की तबीयत बिगड़ने लगी और वह बेहोश हो गई छात्रावास की अन्य साथी बालिकाओं ने उनकी मदद की और उनके परिजनों को इस बात की जानकारी दी गई। इस दौरान छात्रावास की वार्डन उन बालिकाओं का इलाज करने की बजाय उन्हें परिजनों के साथ घर भेज दिया।

इधर मामले में मचे हड़कंप से जिले के कलेक्टर बुद्धेष कुमार वैद्य ने स्वास्थ्य विभाग शिक्षा विभाग और राजस्व के हमले को टीम बनाकर छात्रावास के लिए रवाना किया जहां स्वास्थ्य विभाग ने उन बालिकाओं का स्वास्थ्य परीक्षण किया गया इसके बाद सभी बालिकाओं का स्वास्थ्य में सुधार हो गया है वही छात्रावास की वार्डन की लापरवाही साफतौर पर सामने आई है। इसके अलावा बालिकाओं के द्वारा वार्डन पर कई गंभीर आरोप लगाए है।

जिसके बाद कलेक्टर बुद्धेष कुमार वैद्य ने प्रथम दृष्ट्या वार्डन को दोषी पाते हुए तत्काल प्रभाव निलंबित कर दिया है इसके अलावा डीपीसी के खिलाफ भी कार्यवाही किए जाने की संभावना है।फिलहाल मामले की जांच कराई जा रही है।जांच के बाद और भी लोंगो पर कार्यवाही की जा सकती है।panchayatisamvad