चित्रकूट में काऊ सफारी के रूप में विकसित होगा गौ-अभयारण्य - उप मुख्यमंत्री श्री शुक्ल
 

गौ-अभयारण्य में लगभग बीस हजार गौवंश को रखने की होगी व्यवस्था
 
 

Photo by google

चित्रकूट में काऊ सफारी के रूप में विकसित होगा गौ-अभयारण्य - उप मुख्यमंत्री श्री शुक्ल

उप मुख्यमंत्री श्री राजेन्द्र शुक्ल ने कहा है कि चित्रकूट के बगदरा घाटी में गौवंश संरक्षण के लिए गौ-अभयारण्य काऊ सफारी के रुप में विकसित किया जाएगा। उप मुख्यमंत्री ने कहा कि यह क्षेत्र पुराने समय से गौमाता के प्राकृतिक रहवास के रूप में जाना जाता रहा है। बगदरा घाटी में सड़क के दोनों ओर 20-20 हेक्टेयर क्षेत्र में जंगल क्षेत्र को फेंसिंग कर वन्य प्राणियों से सुरक्षित किया जायेगा। लगे हुए राजस्व भूमि के 50 एकड़ जमीन पर गौशाला एवं अन्य सुविधाएं विकसित की जायेगी। गौ-अभयारण्य में लगभग बीस हजार गौवंश को रखने की व्यवस्था की जायेगी।

उपमुख्यमंत्री श्री शुक्ल ने कहा कि बसामन मामा गौ-अभयारण्य की तर्ज पर यहाँ भी दानदाताओं और जनसहयोग से गौशाला के संचालन में सहयोग लिया जाएगा। प्रभारी कलेक्टर डॉ परीक्षित झाड़े, जिला वनमंडलाधिकारी विपिन पटेल ने बगदरा घाटी में बनाए जाने वाले गौ-अभयारण्य की रूपरेखा और कार्य योजना प्रस्तुत की।