दबंग सरपंच ने दलित युवक को लाठियों से पीटा, मौत
 

Photo by google

दबंग सरपंच ने दलित युवक को लाठियों से पीटा, मौत

शिवपुरी| सुभाषपुरा थाना क्षेत्र के ग्राम इंदरगढ़ में अपने मामा के यहां आए अनुसूचित जाति के युवक को दबंग प्रधान और उसके स्वजन ने लाठियों से इतना पीटा कि उसकी मौत हो गई। पुलिस ने आठ लोगों के खिलाफ हत्या की एफआइआर दर्ज की है।

मृतक युवक 27 वर्षीय नारद जाटव ग्वालियर के ग्राम दौरान निवासी विष्णु जाटव का पुत्र था। वह शिवपुरी के सुभाषपुरा थाना क्षेत्र के ग्राम इंदरगढ़ में अपनी मामी विद्या जाटव के यहां आया हुआ था। यहां मंगलवार को जब वह मामी के खेत की सिंचाई कर रहा था।दौरान सिंचाई को लेकर विवाद होने के बाद गांव के दबंग सरपंच पदम सिंह धाकड़ और उसके स्वजन ने नाारद को लाठियों से जमकर पीटा। बुरी तरह जख्मी नारद को शिवपुरी मेडिकल कालेज ले जाया गया, जहां उपचार के दौरान उसकी मौत हो गई। पुलिस ने आरोपित सरपंच पदम सिंह धाकड़ और उसके स्वजन बेताल, जसवंत, अवधेश, अंकेश, मोहरपाल, दाखा बाई व विमल के खिलाफ हत्या व एससीएसटी एक्ट की धाराओं में प्रकरण कायम कर लिया है।