Damoh : नदी नाले में उफान से कई गांवों का संपर्क टूटा, बाइक सवार बहे
नदी नाले में उफान से कई गांवों का संपर्क टूटा
Jul 24, 2024, 19:54 IST
Photo by google
नदी नाले में उफान से कई गांवों का संपर्क टूटा, बाइक सवार बहे
दमोह : जिले में हो रही मूसलाधार बारिश से नदी-नाले उफान पर हैं, जिससे कई गांव का संपर्क टूट गया है। वहीं हटा ब्लाॉ के मडियादो में उफनते नाले को पार करते समय दो बाइक सवार युवक बह गए। जिन्हें बचा लिया गया, लेकिन उनकी बाइक नाले में बह गई और क्षतिग्रस्त हो गई। मडियादो के जामुन झिरिया नाला बारिश के चलते उफान पर था। बाइक सवार दो युवक नाला पार करने की कोशिश कर रहे थे। पानी का बहाव इतना तेज था कि बाइक जैसे ही नाला के बीचो-बीच पहुंची तो दोनों युवक बाइक सहित नाला में बह गए। उन्हें तो आगे चलकर किसी तरह बचा लिया, लेकिन उनकी बाइक पानी में बह गई और क्षतिग्रस्त हो गई।
जब यह युवक नाला पार करने की कोशिश कर रहे थे तब वहां पर मौजूद ग्रामीणों ने उन्हें रोका, लेकिन दोनों युवक नहीं माने और बाइक से नाला पार करने की कोशिश करने लगे। पानी में बहने वाले दोनों घायल युवक हटा ब्लॉक के लुहारी गांव निवासी बताए गए हैं, जो अमझिर से गांव वापस लौट रहे थे। रास्ते मे जामुन झिरिया का नाला उफान पर था। जल्दबाजी के चक्कर मे बाइक चालक ने उफनते नाले में बाइक डाल दी और हादसा हो गया। यह नाले उफान पर
मडियादो, वर्धा मार्ग पर पड़ने वाले छोटे जंगली नाले उफान पर हैं। इससे मडियादो का मलवारा, तिदनी, कनकपुरा, पाली, पाठा, निवास सहित अन्य गांव आने-जाने का आवागमन मार्ग बंद हो जाता है। इसी क्रम में मडियादो-चोरईया मार्ग पर लमती नाला उफान पर होने से पाटन गांव का संपर्क भी मडियादो से टूट गया है। जबेरा ब्लॉक के बनवार के समीप घुटकुवा नाला उफान पर होने से बनवार घटेरा मार्ग पर आवागमन बाधित हो गया है। नाला उफान पर होने के बाद भी जान जोखिम में डालकर लोग पार कर रहे हैं।jsr
जब यह युवक नाला पार करने की कोशिश कर रहे थे तब वहां पर मौजूद ग्रामीणों ने उन्हें रोका, लेकिन दोनों युवक नहीं माने और बाइक से नाला पार करने की कोशिश करने लगे। पानी में बहने वाले दोनों घायल युवक हटा ब्लॉक के लुहारी गांव निवासी बताए गए हैं, जो अमझिर से गांव वापस लौट रहे थे। रास्ते मे जामुन झिरिया का नाला उफान पर था। जल्दबाजी के चक्कर मे बाइक चालक ने उफनते नाले में बाइक डाल दी और हादसा हो गया। यह नाले उफान पर
मडियादो, वर्धा मार्ग पर पड़ने वाले छोटे जंगली नाले उफान पर हैं। इससे मडियादो का मलवारा, तिदनी, कनकपुरा, पाली, पाठा, निवास सहित अन्य गांव आने-जाने का आवागमन मार्ग बंद हो जाता है। इसी क्रम में मडियादो-चोरईया मार्ग पर लमती नाला उफान पर होने से पाटन गांव का संपर्क भी मडियादो से टूट गया है। जबेरा ब्लॉक के बनवार के समीप घुटकुवा नाला उफान पर होने से बनवार घटेरा मार्ग पर आवागमन बाधित हो गया है। नाला उफान पर होने के बाद भी जान जोखिम में डालकर लोग पार कर रहे हैं।jsr