इगांराजजाविवि अमरकंटक  में उर्दू विभाग खोलने की मांग

कुलगुरु श्री प्रकाश मणि त्रिपाठी को पत्र सौंप कर की मांग
 
 

Photo by google

इगांराजजाविवि अमरकंटक  में उर्दू विभाग खोलने की मांग

अनूपपुर / इंदिरा गांधी राष्ट्रीय जनजातीय विश्व विद्यालय अमरकंटक में उर्दू विभाग खोलने की मांग की गयी है। इस आशय का एक मांग पत्र कुलगुरु प्रो श्री श्रीप्रकाश मणि त्रिपाठी को सौंपा गया है। 

जिले के प्रगतिशील कवि श्री दीपक अग्रवाल और कुछ अन्य ने विगत दिवस विश्वविद्यालय के कुलगुरु प्रो श्री प्रकाशमणि त्रिपाठी से सौजन्य भेंट की।

 कुलगुरु से अग्रवाल ने मांग की कि इंगांराजजाविवि अमरकंटक मे तालीम और शोध प्रमुख है। प्रो श्री प्रकाशमणि त्रिपाठी जी के कुलगुरु के रुप में उल्लेखनीय कार्य हुए हैं।विवि में विभिन्न भाषाओं के विभाग संचालित हैं। लेकिन रीवा ,शहडोल संभाग के विवि में उर्दू विभाग नहीं है। विवि के कुलगुरु को पत्र सौंप कर विवि में उर्दू विभाग संचालित करने की मांग की गयी है।