भारी बारिश से नदी नाले उफान पर,जिले से कई गांवो का टूटा संपर्क,घुलघुली से अमोल आश्रम मार्ग अवरुद्ध
Photo by google
Umaria : भारी बारिश से नदी नाले उफान पर,जिले से कई गांवो का टूटा संपर्क,घुलघुली से अमोल आश्रम मार्ग अवरुद्ध
उमरिया । बीते 48 घंटों से लगातार हो रही रुक-रुक कर बारिश से लोगों की दिनचर्या में परेशानी बनना शुरू हो गई है ग्रामीण इलाकों के नदी नाले उफान पर हैं इस कारण सड़क मार्ग पर निर्मित पुल पुलिया के ऊपर से तेज बहाव से पानी बह रहा है इधर किलो इधर उधर के लोग उधर इस तरह दर्जनों गांवों का संपर्क शहर और जिला मुख्यालय से कट गया है करकेली जनपद पंचायत अंतर्गत घुलघुली से कॉलोनी होकर अमोल आश्रम तक जाने वाली सड़क मार्ग पर बने पुलिया में बारिश का तेज भाव पानी पुल के ऊपर से बह रहा है।
स्थानीय लोगों ने बताया कि बीती रात्रि गुरुवार से बारिश का पानी पुलिया के ऊपर तेज बहाव से बह रहा है। इस दौरान कई लोगों ने पुल पार करने की कोशिश की है लेकिन लोगों के द्वारा एहतियातन सुरक्षा बरती जा रही है। लेकिन कुछ लोग जबरदस्ती भी कर रहे हैं। पुल पर तेज भाव पानी होने के कारण आवागमन पूरी तरीके से बंद हो गया है। इलाके के दर्जनभर गांव का संपर्क कट चुका है नजदीकी शहर और जिला मुख्यालय से संपर्क टूट चुका है। घुलघुली से लेकर अमोल आश्रम तक जाने वाली वाला सड़क मार्ग कॉलोनी के पास पुलिया में पुल डूब जाने से आवागमन अवरुद्ध है।panchayatisamvad