भगवान शिव मतंगेश्वर धाम खजुराहो व जटाशंकर में रहा राजनैतिक पहलवानों का जमावड़ा,भूले बादे बदला मिजाज: कांवड़ यात्रा में भीड़ जुटाकर चुनावी संग्राम की दी दस्तक
 

कांवड़ यात्रा में भीड़ जुटाकर चुनावी संग्राम की दी दस्तक
 
 

Photo by google

भगवान शिव मतंगेश्वर धाम खजुराहो व जटाशंकर में रहा राजनैतिक पहलवानों का जमावड़ा,भूले बादे बदला मिजाज: कांवड़ यात्रा में भीड़ जुटाकर चुनावी संग्राम की दी दस्तक

खजुराहो विकास प्राधिकरण के पूर्व अध्यक्ष, भाजपा छतरपुर के पूर्व जिला अध्यक्ष डॉ. घासीराम पटेल ने निकाली कांवड़ यात्रा एवं राजनगर विधानसभा क्षेत्र में हजारों श्रद्धालु हुए शामिल

पंकज पाराशर । बुंदेलखंड में श्रावण मास के महीने में भगवान शिव मतंगेश्वर धाम खजुराहो और जटाशंकर के दर्शनार्थ हजारों की तादाद में दर्शनार्थियों ने दर्शन लाभ प्राप्त किए, निश्चित रूप से अन्य दिनों की अपेक्षा कृत श्रावण मास के महीने में शिव महादेव मंदिरो में कुछ ज्यादा ही भीड़ देखी जाती है, जिसका एक और भी बड़ा कारण है वह कावड़ यात्रा l

कांवड़ यात्रा में निकाली जाने वाली इस यात्रा पर राजनैतिक पहलवानों के साथ जो एक हुजूम उमङ कर आता है, वह भीड़ भी बम बम भोले के जयकारों के साथ माहौल को धर्म मय बना देती है, श्रावण मास के अंतिम सप्ताह है सोमवार के दिन जहां खजुराहो विकास प्राधिकरण के पूर्व अध्यक्ष एवं भाजपा छतरपुर के पूर्व जिलाध्यक्ष, राजनगर विधानसभा क्षेत्र से प्रवल दावेदार डॉ. घासीराम पटेल के नेतृत्व में भी एक बहुत बड़ी भीड़ भाड़ वाली यात्रा निकाली गई, निकाली गई यह कावड़ यात्रा का जगह-जगह स्वागत भी हुआ एवं मंदिर के समीप महलों के पास राजनगर  विधानसभा क्षेत्र के विधायक कुंवर विक्रम सिंह (नाती राजा) साथ में आए श्रद्धालुओं का हार्दिक स्वागत किया गया तथा फलाहार भी कराया एवं भगवान भोलेनाथ का अभिषेक भी किया गया तत्पश्चात भंडारे भी हुए l उधर जटाशंकर में भाजपा छतरपुर के पूर्व जिला अध्यक्ष पुष्पेंद्र प्रताप सिंह (गुड्डू भैया) और नगर पालिका परिषद छतरपुर की पूर्व अध्यक्ष श्रीमती अर्चना सिंह कांवड़ यात्रा लेकर पहुंचे l जहां लोगो ने स्वागत किया l जटाशंकर धाम पहुंचकर  इससे पहले छतरपुर विधानसभा क्षेत्र के पूर्व विधायक शंकर प्रताप सिंह (मुन्ना राजा) ने पूजन किया l जटाशंकर धाम में बिजावर विधानसभा क्षेत्र के पूर्व विधायक पुष्पेंद्र नाथ पाठक (गुड्डन भैया) भी पहुंचकर शिव आराधना की l कांग्रेस नेता भुवन विक्रम सिंह (कैशु भैया राजा) अपनी मां श्रीमती आशारानी सिंह के साथ भगवान शिव का आशीर्वाद लिया l

खजुराहो और जटाशंकर में इस भीड़ को देखकर पर्यटक भी काफी उत्सुक दिखे निश्चित रुप से शिव महादेव मंदिरो की महिमा ही कुछ अलग है जिसका आकर्षण इतना तेज है कि लोग दूर दराज से अपने आप खींचे चले आते हैं ।

भगवान मतंगेश्वर महादेव सभी की इच्छा पूर्ति करें, मनोकामना पूर्ण हो सुख शांति और समृद्धि की प्राप्ति हो, हम यही कामना करते हैं ,श्रावण मास के इस पवित्र महीने में आप सभी के लिए । जय शिव मतंगेश्वर महाराज की....l