चाकघाट में दो महिलाओं की छिनी सोने की जंजीर
Photo by google
चाकघाट में दो महिलाओं की छिनी सोने की जंजीर
चाकघाट। चाकघाट नगर में आज 1 अक्टूबर की सुबह बाइकर्स गैंग द्वारा सुबह टहलने निकली दो महिलाओं के सोने की चेन छीन कर उत्तर प्रदेश की ओर बदमाश भाग निकले। आज प्रातः 5:30 बजे के लगभग नगर चाकघाट की महिलाएं जिसमें पत्रकार राम लखन गुप्त की पत्नी श्रीमती सविता गुप्ता , पूर्व पार्षद नंद कुमार गुप्ता के परिवार की श्रीमती रागिनी गुप्ता कुछ अन्य महिलाओं के साथ-साथ राष्ट्रीय राजमार्ग क्रमांक 30 चाकघाट तमसा नदी पुल पर टहल रही थी इस समय बघेडी की ओर से एक बाइक में सवार दो बदमाश आए और रागिनी गुप्ता एवं श्रीमती सविता गुप्ता के गले में पहन रखी सोने की जंजीर झपटकर भाग निकले।अपराधी उत्तर प्रदेश की ओर भाग गए।
घटना की रिपोर्ट थाना चाकघाट में दर्ज कराई गई है। देखा जाए तो इस समय चाकघाट में अपराधियों के हौसले बुलंद होते जा रहे हैं। कुछ दिन पहले बैंक से पैसा निकाल कर बाहर आई एक महिला का भी झपट्टा मारकर पैसा छीन लिया गया था। इस समय बाइकर्स गिरोह के अपराधी आए दिन अपराध करते जा रहे हैं जिस पर रोक न लग पाने के कारण अपराध बढ़ते जा रहे हैं। नगर में घटित इस घटना की निंदा की जा रही है तथा नगर में पुलिस बल एवं गस्त बढ़ये जाने की भी मांग की जा रही है।
चाकघाट नगर मध्य प्रदेश की सीमा पर होने के कारण आए दिन उत्तर प्रदेश से अपराधी यहां आते हैं अपराध करके उत्तर प्रदेश की ओर भाग जाते हैं। घटना की रिपोर्ट पुलिस थाना चाकघाट में दर्ज कर दी गई है किंतु अभी तक इस मामले में कोई अपराधी नहीं पकड़ा गया है। (रामलखन गुप्त)jsr