बिछरहटा में निकली भव्य कलश यात्रा सैकड़ो की तादात में ग्रामीण रहे मौजूद,महिलाओं समेत बच्चे बने कार्यक्रम का हिस्सा  -
 

जय श्री राम का नारा लगाते हुए यात्रा प्रारंभ किए -
 
 

Photo by google

बिछरहटा में निकली भव्य कलश यात्रा सैकड़ो की तादात में ग्रामीण रहे मौजूद महिलाओं समेत बच्चे बने कार्यक्रम का हिस्सा  -

हनुमना। अयोध्या में श्री राम लला कि मंदिर निर्माण को लेकर पूरे देश में लोग तरह-तरह की तैयारी कर रहे हैं उत्साह मना रहे हैं इस उपलक्ष में शुक्रवार को मऊगंज जिले के जनपद पंचायत हनुमना के ग्राम बिछरहटा में सैकड़ो ग्रामीण मिल के कलश यात्रा निकाले।

यात्रा के दौरान देखा गया कि लोगों में राम मंदिर को लेकर और प्रभु श्री राम के जन्म भूमि की स्थापना को लेकर बहुत ही उत्साह दिखाई दिया यात्रा की शुरुआत गांव की बाजार बस्ती शिव पार्वती मंदिर से आरंभ होकर वर्गद हनुमान से होकर कलरगवा कुरुहा हनुमान मंदिर केशव मंदिर गढ़ी, शिव पार्वती एवं हनुमान मंदिर सोनी बस्ती शिव मंदिर हनुमान मंदिर एवं महारानी देवी मंदिर शिवालय धार लेते हुए चौहना एवं दुविया धाम चतुर्भुज मंदिर में समापन एवं प्रसाद वितरण किया गया।

 वहीं से कलश उठा और गांव में जितने भी देव स्थल एवं मंदिर हैं हर जगह जाकर पूजा अर्चना की है साथी श्री राम की एक भव्य तस्वीर लेकर उनको सामने रखकर और भगवा झंडा लेकर पूरे गांव में यात्रा और जय श्री राम का नारा लगाते हुए साथी राम के भजन गाते हुए नाचते झूमते हुए यात्रा किए यात्रा में आसपास के लोग एवं सभी ग्रामीण महिलाएं बच्चे बुजुर्ग सम्मिलित थे ।

कार्यक्रम में रमेश सिंह जी गढ़ी, जगदीश गुप्ता, अशोक गुप्ता, शिवराज सिंह, शंकर दास वर्मा सिद्ध मुनि सोनी अभिमन्यु शुक्ला पुनीत सिंह मनीष गुप्ता दीपू चौरसिया इंद्रलाल केवट लालता प्रसाद केवट उमेश केवट राम दयाल केवट दीपक केवट उकेस केवट राजेश नामदेव मुन्नी देवी शुक्ला विनीत शुक्ला राजेन्द्र केवट सुनील चौरसिया अनिल सोधिया दीपक वर्मा सीताराम केवट बिपिन चंद्र नवैद संजय गिरि सूरज दिलीप व संजय नामदेव के अलावा मंडल के राम भक्त हुए शामिल।