सांसद हिमाद्री सिंह की पहल से  इंदवार सिंचाई परियोजना स्वीकृत 
 

सांसद हिमाद्री सिंह की पहल से  इंदवार सिंचाई परियोजना स्वीकृत 
 
 

Photo by google

सांसद हिमाद्री सिंह की पहल से  इंदवार सिंचाई परियोजना स्वीकृत 

अनूपपुर / शहडोल संसदीय क्षेत्र की लोकप्रिय संसद श्रीमती हिमाद्री सिंह के प्रयास से उमरिया जिले में वर्षों से बहुप्रतीक्षित इंदवार सिंचाई परियोजना को स्वीकृति प्रदान की गई है । सांसद  हिमाद्री सिंह के कार्यालय से प्राप्त जानकारी के अनुसार शहडोल सांसद ने इस महत्वपूर्ण कार्य की मंजूरी मिलने पर प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी के प्रति आभार व्यक्त किया है। इंदवार सिंचाई परियोजना के लिये 356.38 करोड रुपए की राशि  स्वीकृत की गई है ।

सिंचाई का क्षेत्र 20000 हेक्टेयर होगा जिससे हजारों किसानों को लाभ होगा । किसानों की समृद्धि के लिए लगातार देश के प्रधानमंत्री श्री मोदी  एवं प्रदेश के मुखिया डा मोहन यादव  संकल्पित रहते हैं। सांसद श्रीमती सिंह स्वयं इंदवार सिंचाई परियोजना की स्वीकृति के माध्यम से  सिंचाई का रकवा बढ़ने और इससे किसानों की आय दुगुनी कैसे हो, इस हेतु लगातार प्रयत्नशील थीं।  वहीं इंदवार की जनताऔर किसानों ने सिंचाई परियोजना की स्वीकृति प्रदान होने पर शहडोल क्षेत्र की लोकप्रिय सांसद श्रीमती हिमाद्री सिंह के प्रति आभार प्रकट किया है। अनूपपुर जिले के भाजपा नेता मनोज द्विवेदी ने सांसद श्रीमती हिमाद्री सिंह के प्रति आभार प्रकट करते हुए कहा है कि  निश्चित किसानों के लिए यह परियोजना वरदान साबित होगी जिससे किसानो की दिशा एवं दशा दोनों बदलेगी और किसान समृद्धिसाली वैभवशाली होंगा।