Chhatarpur: चोरी के आरोप में नाबालिग बच्चों को मारा, रस्सी से बांधा थाने ले गया

 

Photo by google

चोरी के आरोप में नाबालिग बच्चों को मारा, रस्सी से बांधा थाने ले गया

छतरपुर: जिले के हरपालपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत पुरानी गल्ला मंडी में भीड़ का तालिबानी चेहरा सामने आया है। जहां चोरी के आरोप में पकड़े गए तीन नाबालिगों के साथ भीड़ द्वारा अमानवीय कृत्य किया गया है। भीड़ द्वारा नाबालिगों को रस्सी से बांधकर जुलूस निकालते हुए थाने ले गए। बताया गया कि चोरी के आरोप में पकड़े गए इन नाबालिगों के साथ मारपीट भी गई। लोगों ने बताया कि काफी समय से नगर की सब्जी मंडी में लोगों के साथ जेब कटने, मोबाइल चोरी की घटना हो रही थी। इन नाबालिगों को जेब कटने के आरोप में मौके से ही पकड़ा गया है, जिस पर इनको बांधकर थाने ले गए। आरोप हैं कि ये तीनों नाबालिक बाइक से नगर में चोरी की घटना को अंजाम देने आए थे।

हाथ जोड़ कर माफी मांगते रहे बच्चे वीडियो में दिख रहा है कि नाबालिग बच्चे लोगों से जान बख्शने की गुहार लगा रहे हैं।

हाथ जोड़कर माफ़ी मांग रहे हैं लेकिन लोगों ने उनकी एक न सुनी।

वे उन्हें जानवरों की तरह लगातार पीटते रहे।

प्रशासन की कार्यप्रणाली पर खड़े हुए सवाल फिलहाल पुलिस ने नाबालिग बच्चों को हिरासत में ले लिया है और मामले की जांच कर रही है।

इस घटना ने एक बार फिर कानून व्यवस्था पर सवाल खड़े कर दिए हैं।jsr