MP: पुलिस चौकी प्रभारी सहित 3 पुलिसकर्मी निलंबित,पुलिस महकमें में मचा हड़कंप,यहां जानिए पूरा मामला
Photo by google
MP: पुलिस चौकी प्रभारी सहित 3 पुलिसकर्मी निलंबित,पुलिस महकमें में मचा हड़कंप,यहां जानिए पूरा मामला
राजगढ़ । मध्यप्रदेश के राजगढ़ जिले की पुलिस एक बुजुर्ग को झूठे मुकदमे में फसाने के चलते जिले के पुलिस अधीक्षक ने बड़ा एक्शन लिया है। जिसमें पुलिस चौकी प्रभारी सहित 3 पुलिस कर्मियों को निलंबित कर दिया है। पुलिस कर्मियों के कार्यवाही के बाद पुलिस महकने में हड़कंप मचा हुआ है। पुलिस कर्मियों के कार्यवाही के बाद अब जांच का सिलसिला जारी है।
मध्यप्रदेश में पुलिस कर्मियों के द्वारा यह कोई पहला मामला नहीं है जब पुलिस ने झूठे केस में निर्दोष को फसाने या उनसे इसके लिए पैसे इतने में पीछे रही हो इस तरह के कई मामले बीच-बीच में आते रहते हैं। ताजा मामला मध्य प्रदेश के राजगढ़ जिले से सामने आया है जहां एक बुजुर्ग को झूठे एनडीपीएस एक्ट में फंसा देने के मामले में उस बुजुर्ग से 90 हजार की रिश्वत ले ली गई। इसके बाद बुजुर्ग ज्ञान सिंह परमार ने इस पूरे मामले की शिकायत जिले के पुलिस अधीक्षक से की है।
बुजुर्ग ज्ञान सिंह परमार ने बताया कि वह एक चाय की गुमटी पर बैठा हुआ था तभी पड़ाना पुलिस चौकी वहां पहुंचकर बुजुर्ग के साथ न सिर्फ मारपीट की बल्कि उसे अपने साथ पुलिस चौकी ले गए। इसके बाद पुलिसकर्मियों ने बुजुर्ग से 2 लाख की रिश्वत की मांग की नहीं देने पर उसे झूठे एनडीपीएस एक्ट में फंसा देने की धमकी दी गई जिसके दबाव में आकर बुजुर्ग ने अपने घर से 90 हजार रुपए मंगवाई और पुलिस कर्मियों को रिश्वत के तौर पर दिए हैं।
बुजुर्ग के द्वारा राजगढ़ पुलिस अधीक्षक की शिकायत के बाद पुलिस अधीक्षक ने पड़ाना चौकी प्रभारी सहित तीन अन्य पुलिस कर्मियों को निलंबित कर दिया है। इस पूरी कार्यवाही में चौकी प्रभारी विष्णु प्रसाद मीणा,आरक्षक विनोद, श्याम शंकर पासी को निलंबित कर दिया गया है वहीं होमगार्ड सैनिक हीरालाल पर कार्यवाही के लिए पत्र जारी किया गया है। पुलिस अधीक्षक के द्वारा निलंबन की कार्यवाही के बाद पूरे पुलिस महकमें हड़कंप मचा हुआ है।panchayatisamvad