MP News: किसान से लूटपाट करने वाले ऑटो चालक और उसके साथी गिरफ्तार

 

 

Photo by google

किसान से लूटपाट करने वाले ऑटो चालक और उसके साथी गिरफ्तार

MP News: मध्य प्रदेश के इंदौर की छोटी ग्वाल टोली थाना पुलिस ने लूट के आरोप में दो बदमाशों को गिरफ्तार किया है, जबकि दो आरोपी अभी भी फरार हैं. इन आरोपियों ने हाल ही में पटेल ब्रिज पर आलू व्यापारी किसान के साथ लूट की वारदात को अंजाम दिया था. पुलिस ने आरोपियों के पास से लूटी गई रकम में से सात हजार रुपये और घटना में प्रयुक्त ऑटो रिक्शा भी जब्त किया है| इंदौर की छोटी ग्वाल टोली पुलिस की गिरफ्त में खड़े लुटेरे कुंदन और राजा हैं, इन्होंने अपने दो साथियों के साथ मिलकर देपालपुर के आलू व्यापारी किसान विनय जाट के साथ उस समय लूट की वारदात को अंजाम दिया था.

व्यापारी विनय सरवटे जब खाना खाने बस स्टैंड पहुंच रहे थे, तभी बदमाशों ने चालीस हजार रुपये लूट लिए थे, जिसमें से पुलिस ने सात हजार रुपये और घटना में प्रयुक्त ऑटो जब्त कर लिया है. पुलिस का कहना है कि पकड़े गए लुटेरे आदतन अपराधी हैं, जिनसे फिलहाल अन्य अपराधों के बारे में पूछताछ की जा रही है|jsr