MP में पुलिस-नक्सली मुठभेड़: 14-14 लाख की 2 इनामी महिलाओं को मार गिराया, भारी मात्रा में हथियार बरामद...

MP में पुलिस-नक्सली मुठभेड़:
 

Photo by google

मध्य प्रदेश के बालाघाट में पुलिस (Police in Balaghat, Madhya Pradesh) के साथ मुठभेड़ में दो नक्सली मारे गए. बालाघाट जिले के गढ़ी

MP: मध्य प्रदेश के बालाघाट में पुलिस (Police in Balaghat, Madhya Pradesh) के साथ मुठभेड़ में दो नक्सली मारे गए. बालाघाट जिले के गढ़ी थाना क्षेत्र के कदला जंगल (Kadla forest of Garhi police station area of Balaghat district) में आज सुबह हॉक फोर्स और नक्सलियों के बीच मुठभेड़ हो गयी. इस लंबी मुठभेड़ में बची हॉक फोर्स के जवानों ने दो हार्ड कोर महिला नक्सलियों को मार गिराया.

दो महिला नक्सलियों को किया ढेर

एमपी पुलिस ने मुठभेड़ में महिला नक्सली सुनीता और सरिता के मारे जाने की पुष्टि की है। सुनीता (ACM भोरम देव एरिया कमांडर) और सरिता (खटिया मोचा ACM)) थीं। दोनों यहां गार्ड की नौकरी करते थे। इन दोनों महिला नक्सलियों में से प्रत्येक पर 14 लाख रुपये का इनाम घोषित किया गया था। पुलिस अधीक्षक समीर सौरभ ने बताया कि मृत नक्सलियों के पास से बंदूकें, कारतूस, बड़ी मात्रा में नक्सली साहित्य और खाने-पीने का सामान बरामद हुआ है। घटना के बाद बालाघाट पुलिस ने जंगल में तलाशी अभियान छेड़ दिया है।

जंगल में तलाश शुरू 

वहीं इस मुठभेड़ में और नक्सलियों के घायल होने की आशंका है. बाज सिपाहियों ने जंगल में तलाशी शुरू कर दी है। आईजीपी बालाघाट संजय कुमार सहित हॉक के अधिकारी मौके पर मौजूद हैं. गौरतलब है कि पुलिस ने पिछले साल भी 6 नक्सलियों को मार गिराया था।vindhyanews