प्रत्याशी के नाम वापसी पर सियासतः CM मोहन ने राष्ट्रीय अध्यक्ष और PCC चीफ से मांगा इस्तीफा, इधर वीडी शर्मा बोले- एक तरफ बंटाधार दूसरी तरफ उनकी कांग्रेस साफ

CM मोहन ने राष्ट्रीय अध्यक्ष और PCC चीफ से मांगा इस्तीफा
 

Photo by google

प्रत्याशी के नाम वापसी पर सियासतः CM मोहन ने राष्ट्रीय अध्यक्ष और PCC चीफ से मांगा इस्तीफा, इधर वीडी शर्मा बोले- एक तरफ बंटाधार दूसरी तरफ उनकी कांग्रेस साफ

भोपाल। मध्यप्रदेश के इंदौर लोकसभा के कांग्रेस प्रत्याशी द्वारा नाम वापसी के बाद सीएम डॉ मोहन यादव ने कांग्रेस पर जमकर सियासी हमला बोला है। सीएम मोहन ने कहा कि- कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष और राष्ट्रीय अध्यक्ष को इस्तीफा देना चाहिए। कांग्रेस का प्रदेश अध्यक्ष जहां से हो, उसी जिले का प्रत्याशी नाम वापस लेता है। ऐसी स्थिति में कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष और राष्ट्रीय अध्यक्ष को इस्तीफा देना चाहिए। कांग्रेस घुटनों पर है, समाजवादी पार्टी भी खजुराहो में घुटनों पर।
कांग्रेस प्रत्याशी ने बीजेपी में आने का आवेदन दिया है, हम विचार कर रहे हैं यदि वह बीजेपी आना चाहते हैं तो ज्वाइन कराएंगे।

मनोज उपाध्याय, मुरैनी। बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष बीडी शर्मा ने जिले के जोरा में चुनावी सभा में कहा कि- कांग्रेस के वरिष्ठ नेता पूर्व ब्लाक अध्यक्ष ने कांग्रेस छोड़ दो हजार कार्यकर्ताओं के साथ बीजेपी का दामन थामा है। बीडी शर्मा ने कहा कि कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष जीतू पटवारी के गृह में लोकसभा का प्रत्याशी बीजेपी में शामिल हुआ है। बीडी शर्मा ने दिग्विजय सिंह और राहुल गांधी पर भी जमकर हमला बोला। उन्होंने कहा एक तरफ बंटाधार और दूसरी तरफ उनके सहयोगी कांग्रेस का सुपड़ा साफ कर रहे हैं।lalluram