आपराधिक विधि में अभियोजन की होती है महत्‍वपूर्ण भूमिका – सतेन्‍द्र सिंह 
 

पीडितों के हितार्थ है नवीन दंड कानून - सुषमा सिंह 
 
 

Photo by google

आपराधिक विधि में अभियोजन की होती है महत्‍वपूर्ण भूमिका – सतेन्‍द्र सिंह 

भोपाल। संभागीय जनसम्‍पर्क अधिकारी श्री मनोज त्रिपाठी भोपाल ने बताया कि 11 जून को लोकायुक्‍त मध्‍यप्रदेश श्री सतेन्‍द्र सिंह पूर्व न्‍यायमूर्ति मध्‍यप्रदेश उच्‍च न्‍यायालय ने अभियोजन अधिकारियों को संबोधित करते हुए कहा कि नवीन दंड संहिता में अभियोजन अधिकारियों की महत्‍वपूर्ण भूमिका को समाहित किया गया है।

 अभियोजन अधिकारी न्‍यायपूर्ण निराकरण के लिए महत्‍वपूर्ण कडी होते हैं, जो न केवल अन्‍वेषण में रह गई त्रुटियों का सुधार करवाते हैं वरन न्‍यायालय में अपने बुद्धिमत्‍ता एवं तर्कों से पीडितों को न्‍याय दिलाते हैं। विदित है कि, सीएपीटी भोपाल में नवीन दंड विधि पर हो रहे है अभियोजन अधिकारियों के प्रशिक्षण कार्यक्रम में दिनांक 11/06/2024 को लोकायुक्‍त  श्री सतेन्‍द्र सिंह ने अपनी गरिमामयी उपस्थिति के दौरान अभियोजन अधिकारियों को नवीन विधियों पर अपना मार्गदर्शन प्रदान किया। 

उक्‍त कार्यक्रम के दौरान महानिदेशक/संचालक लोक अभियोजन श्रीमती सुषमा सिंह ने नवीन दंड संहिता के महत्‍व को बताते हुए कहा कि, नवीन दंड विधि पीडितों के हितार्थ विरचित की गई है। साथ ही अन्‍वेषण, जांच एवं विचारण में इलेक्‍ट्रानिक डिवाइसों के उपयोग तथा त्‍वरित न्‍याय प्रदान करने पर जोर देता है। प्रशिक्षण कार्यक्रम के प्रारंभ में लोकायुक्‍त मध्‍यप्रदेश श्री सतेन्‍द्र सिंह पूर्व न्‍यायमूर्ति मध्‍यप्रदेश उच्‍च न्‍यायालय का स्‍वागत संचालक लोक अभियोजन श्रीमती सुषमा सिंह एवं सीएपीटी डायरेक्‍टर श्री अनिल किशोर यादव ने स्‍वागत किया तथा श्रीमती सुषमा सिंह ने लोकायुक्‍त महोदय को भेंट स्‍वरूप पुस्‍तक एवं  श्री अनिल किशोर यादव ने  स्‍मृति चिन्‍ह भेंट की । 

माननीय सर्वोच्‍च न्‍यायालय के निर्देशन के परिपालन में अभियोजन अधिकारियों एवं न्‍यायाधीशों के नवीन विधि पर प्रशिक्षण कार्यक्रम आयोजित करने के निर्देश दिए गये थे, जिसके परिपालन में संचालक लोक अभियोजन श्रीमती सुषमा सिंह  द्वारा प्रदेश के समस्‍त लगभग 700 अभियोजन अधिकारियों का प्रशिक्षण कार्यक्रम सीएपीटी भोपाल में 28 मई से 12 जून के मध्‍य आयोजित किया जा रहा है। आज के प्रशिक्षण कार्यक्रम में संयुक्‍त संचालक श्री रामेश्‍वर कुमरे ने सभी आगुंतकों का आभार प्रकट किया। इस अवसर पर विशेष कर्तव्‍यस्‍थ अधिकारी मध्‍यप्रदेश स्‍टेट ज्‍यूडिशियल एकेडमी श्री धर्मेन्‍द्र टाडा, जिला अभियोजन अधिकारी भोपाल श्री राजेन्‍द्र उपाध्‍याय एवं सहायक संचालक श्री अभिषेक बुंदेला, एडीपीओ श्री आशीष दुबे, आशीष त्‍यागी उपस्थित रहे। कार्यक्रम का संचालन श्री आकिल खान, एडीपीओ द्वारा किया गया।