संदेशखाली की महिलाओं के उत्पीड़न के विरोध में अनूपपुर में 11 मार्च को प्रदर्शन 
 

प्रबुद्ध नागरिक मंच अनूपपुर, कलेक्टर को सौंपेगा ज्ञापन
 
 

Photo by google

संदेशखाली की महिलाओं के उत्पीड़न के विरोध में अनूपपुर में 11 मार्च को प्रदर्शन 

अनूपपुर । पश्चिम बंगाल के संदेश खाली में महिलाओं के साथ सामूहिक अत्याचार के विरोध में अनूपपुर प्रबुद्ध नागरिक मंच द्वारा जिला मुख्यालय में विरोध प्रदर्शन करते हुए माननीय राष्ट्रपति के नाम एक पत्र कलेक्टर अनूपपुर को सौंप कर कार्यवाही की मांग करेगा ।

प्रदत्त जानकारी के अनुसार प्रबुद्ध नागरिक मंच अनूपपुर के सौजन्य से 11 मार्च 2024 सोमवार को कलेक्टर बंगले के बगल में मन्दिर परिसर में दोपहर लगभग 2 बजे लोगों से एकत्रित होने की अपील की गयी है।
 
देश के अन्य हिस्सों की भांति अनूपपुर जिले में भी पश्चिम बंगाल की टीएमसी की ममता सरकार के राज में संदेशखाली में महिलाओं के साथ उत्पीड़न, अत्याचार से नाराजगी व्याप्त है। इसके विरुद्ध जिला मुख्यालय में शनिवार और रविवार को दो आवश्यक बैठकें करके नाराजगी व्यक्त की गयी। इसके साथ ही यह तय किया गया है कि सभी प्रबुद्ध नागरिकों को इसके विरोध में राष्ट्रपति के नाम एक पत्र कलेक्टर अनूपपुर को सौंप कर सख्त कार्यवाही की मांग की जाएगी। इसके परिपालन में आज सोमवार की दोपहर लगभग दो बजे कलेक्ट्रेट कार्यालय के सामने   मन्दिर परिसर में जिले के सभी प्रबुद्ध नागरिकों से एकत्रित होकर अपना विरोध शांतिपूर्ण तरीके से दर्ज करवाने की अपील की गयी है।