मां ज्वालाधाम में कल विशाल कलश शोभायात्रा के साथ श्रीराम कथा महोत्सव अमृतवाणी का होगा शुभारंभ

 

Photo by google

मां ज्वालाधाम में कल विशाल कलश शोभायात्रा के साथ श्रीराम कथा महोत्सव अमृतवाणी का होगा शुभारंभ

नौरोजाबाद/उमरिया। नौरोजाबाद रेल्वे स्टेशन से महज चार किलो मीटर दूर करौंदा वृक्ष के नीचे विराजमान, ख्याति प्राप्ति, सबके मनोकामना की पूर्ति करने वालीं , दीन दुखियों के कष्टों को हरने वाली, मां ज्वालाधाम शक्तिपीठ उचेहरा में कल दिनांक १०/०१/२०२४ से श्रीराम महायज्ञ एवं श्रीराम कथा महोत्सव का शुभारंभ होने जा रहा है।

मां ज्वालाधाम शक्तिपीठ उचेहरा के संस्थापक /प्रधान पुजारी जी ने बताया कि श्रीराम महायज्ञ एवम श्रीराम कथा जो कि आगामी कल से शुभारंभ होने जा रहा है जिसकी मा ज्वाला सेवा समिति द्वारा तैयारी पूर्ण कर ली गई है कल सुबह आठ बजे बजे सनातन धर्म और हिंदू रीति रिवाज संस्कृति के अनुसार, विद्वान यज्ञाचार्यो, ब्राम्हचायो, संतो, गुरुजनों, के उपस्थित में वैदिक मंत्रोचार द्वारा यज्ञशाला की पूजा आराधना की जाएगी।

 उसके बाद विशाल जनसमूह में दोपहर १२ बजे विशाल कलश शोभायात्रा निकाली जाएगी जो कि पूरा ग्राम उचेहरा भ्रमण करेगी। तत्पश्चात समय ०२ बजे से सायं ०५ बजे तक विख्यात कथा वाचक परम् श्रद्धेय श्री प्रेमभूषण महराज़ जी श्रीधाम अयोध्या के मुखारविंद से अमृतमय,संगीतमय "श्रीराम कथा" का रसपान कराया जायेगा। प्रतिदिन प्रातःकाल समय ०७ बजे से दोपहर ०१ बजे तक  विद्वान् यज्ञाचार्य श्री सीताराम समधिया जी महराज श्रीधाम वृन्दावन जी के द्वारा श्रीराम महायज्ञ कराया जायेगा।

 दिनांक १७ जनवरी मंगलवार को पूर्णाहूति एवम विशाल भंडारा अयोजित होगा। पूरे आयोजन के दौरान भी भंडारा प्रसाद वितरण चालू रहेगा। और आप सभी सनातन परिवार, भगवत प्रेमियो, संतो, गुरुजनों, एवम मातृशक्ति , मां के भक्तों को मां सेवा समिति द्वारा सादर अभिवादन सहित आमन्त्रित है ।

हम आपकों बता दें कि मां ज्वाला धाम शक्तिपीठ उचेहरा वाली ज्वाला मां भक्तो के आस्था और विश्वास का प्रतीक बन चुकी है क्यों कि यहां देश के हर कोने से भक्त अपनी मनोकामनाएं लेकर दर्शन करने आते हैं और मां के दरबार में अपनी हाजरी लगाते हैं। पूरे साल सनातनी कार्यक्रम आयोजित होते रहते हैं मां ज्वाला जी की प्रातः काल एवम सायंकालीन आरती भी भक्तो का मन मंत्रमुग्ध कर देती है अभी भी देखा जाय तो मां के दरबार में अयोध्या धाम से आए हुए ब्राम्हण विप्रो द्वारा राम नाम संकीर्तन चालू है जो कि विगत ०२ जनवरी से अनवरत एक माह के लिए शुभारंभ है जिसमें रात दिन राम नाम संकीर्तन से वन्हा की हवाएं भक्ति भाव में विलीन है।