सौतन बनी शैतान, पति की पहली पत्नी को चाकू से 50 बार गोदा

 

Photo by google

सौतन बनी शैतान, पति की पहली पत्नी को चाकू से 50 बार गोदा

 MP News: मध्य प्रदेश के रीवा जिले से एक रौंगटे खड़े कर देने वाला वीडियो सामने आया है, जहां विवाद के बाद एक महिला ने अपने पति की पहली पत्नी पर चाकू से 50 बार हमला कर उसे गंभीर रूप से घायल कर दिया. इस घटना का वीडियो देखकर आपकी रूह कांप जाएगी. वीडियो में मानसी जया पर लगातार चाकू से हमला कर रही है.

पुलिस ने बताया कि यह वारदात 31 अक्टूबर की है. मानसी (22) और जया (26) ने रामबाबू वर्मा नाम के शख्स से शादी की थी. दिवाली पर दोनों में किसी बात को लेकर झगड़ा हो गया और मानसी ने जया पर चाकू से हमला कर दिया. वीडियो में साफ दिखाई दे रहा है कि मानसी के हाथ में चाकू है और खून से लथपथ जया जमीन पर पड़ी हुई है. जया पर चाकू से हमला करने के बाद भी मानसी का पेट नहीं भरा वह लगातार उसे गाली देती रही और उसके मुंह पर लात भी मारी. गंभीर रूप से घायल जया को एक अस्पताल में भर्ती कराया गया जहां उसकी हालत स्थिर बनी हुई है.

जया को ज्यादा प्यार करता था पति
जानकारी के अनुसार, रामबाबू जया से ज्यादा प्यार करता था जो मानसी को बर्दाश्त नहीं हुआ और इसी बात से नाराज होकर मानसी ने जया पर हमला कर दिया.

पुलिस ने मानसी को किया गिरफ्तार
त्योंथर के एसडीओपी उदित मिश्रा ने बताया कि सोनौरी चौकी के अंतर्गत चौरा गांव के निवासी रामबाबू वर्मा की शिकायत पर पुलिस ने मामला दर्ज किया है. रामबाबू का कहना है कि उसने पहली पत्नी की बीमारी के कारण दूसरी शादी की थी, जिसके बाद से दोनों पत्नियों के बीच अक्सर झगड़े होते रहते थे. दीपावली के दिन भी दोनों के बीच विवाद हुआ, जिसके बाद दूसरी पत्नी ने सब्जी काटने के चाकू से पहली पत्नी पर कई वार किए, जिससे वह घायल हो गई. पुलिस ने आरोपित मानसी देवी वर्मा को गिरफ्तार कर लिया है और आगे की जांच की जा रही है. मामले से जुड़े सभी तथ्य सामने आने पर आवश्यक कार्रवाई की जाएगी !!dainikdarpancg