अपने कर्तव्‍य का पालन करते हुए अपने एवं परिवार के स्‍वास्‍थ्‍य का रखें ध्‍यान – प्रमुख गृह सचिव 
 

साक्षियों की सुरक्षा पर विशेष ध्‍यान रखे अधिकारी 
 
 

Photo by google

अपने कर्तव्‍य का पालन करते हुए अपने एवं परिवार के स्‍वास्‍थ्‍य का रखें ध्‍यान – प्रमुख गृह सचिव 

भोपाल। संभागीय जनसम्‍पर्क अधिकारी श्री मनोज त्रिपाठी , भोपाल ने बताया कि मध्‍यप्रदेश शासन के प्रमुख गृह सचिव श्री संजय दुबे ने सीएपीटी में आयोजित अभियोजन अधिकारियों को नवीन संहिताओं पर हो रहे प्रशिक्षण कार्यक्रम में भीषण गर्मी को देखते हुए अधिकारियों को संबोधित करते हुए कहा कि, आप सभी अपने कर्तव्‍यों के पालन के साथ-साथ अपने एवं परिवार के स्‍वास्‍थ्‍य पर भी ध्‍यान देते रहें।  साथ ही उन्‍होंने इलेक्‍ट्रानिक एवं साइंटिफिक साक्ष्‍यों के प्रशिक्षण पर भी जोर दिया और कहा कि आगे आने वाला युग इसी का होगा। साथ ही प्रमुख सचिव गृह ने व्‍यक्‍त किया कि, समस्‍त अभियोजन अधिकारियों को नवीन इलेक्‍ट्रानिक एवं साइंटिफिक साक्ष्‍यों एवं साइबर विधि पर निरंतर अपने ज्ञान में वृद्धि करनी होगी, जिससे उनका न्‍यायालय में बेहतर प्रस्‍तुतिकरण किया जा सके। उन्‍होंने यह भी व्‍यक्‍त किया कि, साक्षियों की सुरक्षा का विशेष ध्‍यान रखा जाना चाहिए और उन्‍हें किसी भी प्रकार के डर भय से मुक्‍त करना हमारा कर्तव्‍य होना चाहिए। मामले के त्‍वरित विचारण के संबंध में उन्‍होंने व्‍यक्‍त किया कि, यदि कोई साक्षी न्‍यायालय में साक्ष्‍य हेतु उपस्थित है तो अत्‍यंत अपरिहारिक कारणों के सिवाय साक्षियों को बिना साक्ष्‍य दिए नहीं लौटाना चाहिए।

 उन्‍होंने अभियोजन अधिकारियों के उज्‍जवल भविष्‍य की कामना करते हुए संचालक लोक अभियोजन श्रीमती सुषमा सिंह, डायरेक्‍टर एम.पी.एस.जे.ए. श्री कृष्‍णमूर्ति मिश्रा एवं सीएपीटी संचालक श्री अनिल किशोर यादव की प्रशंसा की जिन्‍होंने नवीन विषयों पर अभियोजन अधिकारियों के प्रशिक्षण कार्यक्रम का आयोजन समेकित रूप से करवाया है, जिससे अभियोजन अधिकारी 01 जुलाई 2024 से लागू होने वाले नवीन दांडिक संहिताओं के संबंध में पुलिस की सहायता कर सकेगी एवं न्‍यायालय में न्‍याय प्रदान करने में सहायक हो सकेगी। 
 
कार्यक्रम के प्रारंभ में संचालक लोक अभियोजन श्रीमती सुषमा सिंह ने प्रमुख गृह सचिव श्री दुबे का स्‍वागत किया एवं कार्यक्रम के अंत में स्‍मृति चिन्‍ह भेंट किया ।

 इस अवसर पर संयुक्‍त संचालक श्री रामेश्‍वर कुमरे, एम.पी. एस. जे.ए. के विशेष अधिकारी श्री धर्मेन्‍द्र टाडा, श्री अमित सिसोदिया तथा सहायक संचालक सी.ए.पी.टी. श्री प्रकाश बाडोलिया एवं श्री राजेन्‍द्र उपाध्‍याय जिला अभियेाजन अधिकारी भोपाल उपस्थित रहे।