विधायक ने शिक्षा विभाग में चार व्यक्तियों को अनुकंपा नियुक्ति के आदेश वितरित किए
Photo by google
विधायक ने शिक्षा विभाग में चार व्यक्तियों को अनुकंपा नियुक्ति के आदेश वितरित किए
उमरिया जिले की बांधवगढ़ विधानसभा क्षेत्र के विधायक शिवनारायण सिंह ने शिक्षा विभाग में चार व्यक्तियों को अनुकंपा नियुक्ति के आदेश वितरित किए,इस अवसर पर कलेक्टर बुध्देश कुमार वैद्य,भाजपा नेता धनुषधारी सिंह,संतोष गुप्ता उपस्थित रहे ।
इन व्यक्तियों को अनुकंपा नियुक्ति के आदेश प्राप्त हुए है उनमें श्रीमती सोमवती बैगा ग्राम बरमानी पोस्ट लोढ़ा तहसील चंदिया को भृत्य पद पर शासकीय उमावि कन्या विद्यालय चंदिया में श्रीमती हीरामुनि बाई वार्ड नंबर 19 शहपुरा रोड विकटगंज उमरिया को भृत्य पद पर शासकीय उमावि कन्या उमरिया में, अजय प्रधान ग्राम महरोई पोस्ट चिल्हारी तहसील मानपुर को भृत्य पद पर शासकीय हाई स्कूल मुड़गुड़ी तथा विनोद कुमार सतनामी ग्राम बम्हनगवां पोस्ट चंदिया को भृत्य पद पर जिला शिक्षा अधिकारी कार्यालय उमरिया में नियुक्ति दी गई है।qarantnews