शिवराज के गौशालाओं में नहीं है कोई इंतजाम आवारा जानवरों से किसानों की फसलें तबाह .शिव सिंह -
 

आवारा जानवरों से किसानों की फसलें तबाह .शिव सिंह -
 
 

File photo

शिवराज के गौशालाओं में नहीं है कोई इंतजाम आवारा जानवरों से किसानों की फसलें तबाह .शिव सिंह -

रीवा 9 जनवरी 2022.. रीवा जिले सहित समूचे प्रदेश में शिवराज सरकार द्वारा खोले गए गौशालाओं में कोई इंतजाम नहीं है उक्त आरोप लगाते हुए संयुक्त किसान मोर्चा के संयोजक किसान नेता शिव सिंह ने कहा कि शिवराज सरकार में गौशाला भ्रष्टाचार की भेंट चढ़ चुके हैं पूरी तरह से उन्हें खोल दिया गया है जिसके चलते आवारा मवेशियों का सड़क से किसान के खेतों तक डेरा जमा हुआ जो पूरी तरह से फसलों को नुकसान पहुंचा रहे हैं किसानों की फसलें तबाह हो चुकी हैं ।

लगातार किसान सरकार से यह मांग कर रहा है कि आवारा पशुओं के बंदोबस्त की व्यवस्था की जाए जिससे किसानों की फसलें बच सके लेकिन सरकार पूरी तरह से भ्रष्टाचार पर आमादा है आवारा मवेशियों के सड़कों पर जमा होने से आए दिन बड़े हादसे भी हो रहे हैं इस मामले में एनजीटी के निर्देश भी बेअसर दिख रहे हैं गाय भक्त रूपी शिवराज सरकार के पास गायों को खिलाने तक के लिए पैसा नहीं है पूरे मध्यप्रदेश में 1300 गौशाला संचालित है जिसमें 1.80 लाख गायों के लिए 11 करोड़ रुपए का बजट विगत वर्ष प्रति गाय 1.60 पैसे आवंटित किया गया था ऐसे बजट से शिवराज सरकार को तनिक भी शर्म नहीं आई कि इतने पैसे में कैसे भरेगा एक गाय का पेट इस तरह से मध्यप्रदेश में गौशालाओं के हालात बेहद खराब चल रहे हैं जिसके चलते आज किसानों के सामने फसल बचाने का संकट तैयार है।

किसान नेता शिव सिंह ने सरकार को चेतावनी देते हुए कहा कि आवारा मवेशियों को व्यवस्थित व सुरक्षित करने का काम यदि सरकार शीघ्र नहीं करती तो संयुक्त किसान मोर्चा बड़े आंदोलन को मजबूर होगा।